आजकल भारत के बाजार में कंपनी के द्वारा एक से बढ़कर एक बाइक डेली लॉन्च की जा रही हैं साथ ही ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रही हैं शायद आप लोगों को पता हो कि एक जमाने में जावा की बाइक लोगों के दिल पर राज करती थी और अब फिर से जावा ने भारत के बाजार में धूम मचा दी है।
अगर आप भी Jawa350 लेने की सोच रहे हैं तो ये मौका आप लोगों के लिए बहुत अच्छा है इस बार जावा 350 बाइक को तीन वेरिएंट में लाया गया है जो कि अलॉय व्हील और स्पोक व्हील ऑप्शंस के साथ देखने को मिलते हैं साथ ही इस बाइक के दाम में काफी कटौती कर दी गई है जिससे ये आपके लिए बहुत किफायती साबित होगी तो आइए आपको बताते हैं इस बाइक के फीचर्स, इंजन और कलर ऑप्शंस के बारे में सभी जानकारी।
फीचर्स
इस बाइक में पावरफुल इंजन, स्मूथ गियरबॉक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सस्पेंशन, आरामदायक सीट, बड़ा फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट,और डुअल एबीएस भी दिया जाता है साथ ही इसमें पावरफुल ब्रेक, 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक, गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर, डबल क्रैडल फ्रेम और 178mm का ग्राउंड पर भी दिया जाता है।
इंजन और पॉवर
इस बाइक में 344cc का पॉवरफुल लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो कि 7000 आरपीएम पर 22.5PS की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 20.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ये इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए जाते हैं। इस बाइक का इंजन बहुत दमदार साबित होता है और हर तरह के मौसम में ये अच्छा परफॉर्मेंस देता है साथ ही इस बाइक का वजन 184 kg का है और इसमें 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। इस बाइक के व्हीलबेस 1449mm है साथ ही इसकी सीट की हाईट 790mm की है।
ब्रेकिंग और कलर ऑप्शंस
इस बाइक में सेफ्टी के लिए 280mm की डिस्क ब्रेक और 240mm की रियर डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं साथ ही इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच दिया जाता है और साइड स्टैंड कट ऑफ के साथ हेलोजन लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए जाते हैं। इस बाइक के फ्रंट में 35mm के टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिए जाते हैं
इस बाइक में बहुत सारे कलर ऑप्शंस दिए जाते हैं जैसे कि ऑब्सिडियन ब्लैक, ग्रे, डीप फॉरेस्ट, क्रोम मैरून, व्हाइट, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज कलर देखने को मिलते हैं।
कीमत
इस बाइक के स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है साथ ही इसके अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इस बाइक के टॉप क्रोम स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए है जबकि टॉप अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।