पूर्वजों के जमाने की Rajdoot की एक फिर 175CC Engine के साथ भारत में हुई वापसी

Durga Pratap
4 Min Read

जैसा कि आप सभी जानते ही होगें कि Rajdoot Bike 1980 के दशक के चर्चे में आज भी सबसे पहले आती है इस Rajdoot bike का Powerful engine के साथ India की सड़कों पर बहुत जलवा रहा है, भारत के बाजार में ये Bike सबसे ज्यादा प्रसिद्ध थी। अब भारत की सड़कों पर ये Bike एक बार फिर धूम मचाने वाली है और ये Bike 200cc segment में और 175cc के powerful engine के साथ अपना जलवा दिखाएगी।

Rajdoot Bike का है बेहद दमदार Engine

अगर engine की बात करें तो इस Rajdoot bike में आपको single-cylinder और air-cooled engine देखने को मिलेगा और इसमें आपको 175cc से लेकर 350cc तक का शानदार engine प्राप्त होगा। ये 7000 rpm पर 13.85 Nm का Tork generate करेगा और 5-Speed manual gearbox के साथ ये नया दमदार engine 8750 rpm पर 16.04 PS की अच्छी power दिखायेगा।

क्या है इसके Features?

आपको बता दें कि Rajdoot bike में एक Fully Digital Meter देखने को मिलेगा जो कि Bluetooth Connectivity के साथ आपको मिलेगा जिससे कि आप अपने Smart phone को आसानी से Connect कर पाएंगे और आप इस Bike के meter में Time, fuel,gear और bike ki speed सब आराम से देख पाएंगे। इस Bike में आपको Anti-lock, USB charging point और Slipper Clutch आदि Features देखने को मिलेंगे जो कि इस Bike को और शानदार बनाएंगे।

क्या रहेगा इस Bike का Mileage?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर इस Article में बताया कि इस Rajdoot Bike का engine बेहद ही Powerful है, लेकिन साथ ही में इसका Mileage और ज्यादा अच्छा है इसमें आपको 60 kilometer प्रति लीटर का mileage देखने को मिलेगा और इस Bike में आपको Round halogen Headlight भी मिलेगा जो की बेहद ही शानदार दिखेगा और इस Rajdoot bike का front look भी काफी अच्छा दिखेगा।

Rajdoot 175 की कीमत

सबसे खास बात क्या होगी Bike की कीमत आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा तो आइए बताते हैं आपको इस bike का Price आखिर कितना रहने वाला है, जैसा कि आपको बता दूं इस Bike की कीमत 1.70 लाख से लेकर 1.80 लाख रूपए तक की बताई जा रही है और ये Rajdoot Bike बाजार में 4 रंगों में उपलब्ध रहेगी। पूर्वजों के जमाने की Rajdoot Bike अब फिर से हुई launch और अब फिर से तैयार है भारत की सड़कों पर अपना जलवा दिखाने को।

पूर्वजों के जमाने की Rajdoot Bike का इतिहास

1980 के दशक में ये Bike भारत में ही नहीं जापान में भी बेहद Popular थी इसको Yamaha द्वारा बनाया गया था और इस 2-Strock वाली Bike ने भारत में बहुत ज्यादा धमाल किया और ये Bike Exhaust के उड़ते सफेद धुंए के साथ और भी ज्यादा धमाकेदार लगती थी और इस Bike का इस्तेमाल Police Staff ने भी बहुत किया और उस समय में ये Bike 18000 रूपए की कीमत में थी। Rajdoot Bike ने सबके दिल में एक अलग ही जगह बनाई थी।

तो आपको Rajdoot Bike से संबंधित सारी जानकारी इस Article के माध्यम से मिल ही गई होगी अगर आपको ये Article पसंद आया हो और तो इसे अन्य Social sites पर शेयर जरूर करें और Rajdoot Bike से Related आपके मन में अन्य कोई भी सवाल हो तो नीचे Comment करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *