Royal Enfield का सूपड़ा साफ करने आ गई नई BSA Gold Star बाइक, इस दिन देगी मार्केट में दस्तक

Durga Pratap
4 Min Read

अगर आप लोगों ने साइकिल चलाई होगी तो आप लोग शायद जानते होंगे कि BSA एक अच्छी खासी साइकिल निर्माता कंपनी है लेकिन बहुत समय पहले से ये कंपनी बाइक भी बनाती हैं और वर्ल्ड वॉर के दौरान भी इस कंपनी ने सैनिकों के लिए बाइक्स बनाई थीं लेकिन इस कंपनी की सेल कम होने की वजह से ये बंद होने वाली थी तभी इसको माहिंद्र ने खरीदा लिया था।

अगर आप भी इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी BSA अपनी इस बाइक को जल्द ही लॉन्च करने वाली है इसके लॉन्चिंग से पहले इसका एक टीजर जारी कर दिया गया है जिससे पता चलता है कि BSA Gold Star एक रेट्रो स्टाइल की रोडस्टर है साथ ही ये बाइक क्लासिक लुक्स में नजर आएगी। ये बाइक इंटरनेशनल मार्केट में बहुत पहले से धूम मचा रही है लेकिन कुछ महीनों पहले से इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है वैसे अभी इस बाइक की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है तो आइए आपको बताते हैं इस बाइक के बारे में सभी जानकारी।

फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चलता है कि इस बाइक में 17 और 18 इंच के टायर दिए जायेंगे साथ ही इसमें डुअल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेड लैंप, एलईडी हैडलाइट, वाइड हंडवार और 41mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स भी दिया जाएगा।

डिजाइन

इस बाइक का डिजाइन 50 और 60 दशक के मूल बीएसए गोल्ड से प्रेरित होकर बनाया गया है साथ इस बाइक में गोल हैडलैंप, क्लासिक टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट, रेट्रो डिजाइन और फ्लैट सीट भी दिया जायेगा। इस बाइक को रॉयल लुक देने के लिए इसके कुछ एलिमेंट्स को अच्छे से क्रोम प्लेटेड में डिजाइन किया गया है और इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू मिरर, फ्यूल टैंक और इंजन पर क्रोम प्लेटेड डिजाइन देखने को मिलेगा।

इंजन

इस बाइक में 650cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया जायेगा और यह 45bhp की पॉवर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शोक एब्जॉर्बर दिया जायेगा साथ ही ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm फ्रंट और 255mm रियर डिस्क ब्रेक कंट्रोल दिया जायेगा।

इस बाइक का व्हीलबेस 1425mm और सीट की ऊंचाई 720mm दी जायेगी साथ ही इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एनलॉग स्पीडोमीटर और टेकोमीटर के साथ एक एलईडी डिस्प्ले भी दिया जाएगा।

कलर ऑप्शंस

इस बाइक में इंसिग्निया रेड, हाईलैंड ग्रीन, डॉन सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और सिल्वर शीन कलर के ऑप्शन दिए जायेंगे साथ ही इसमें अमरामदायक सफर के लिए सेंट्रली माउन्टेड फुटपेग और एर्गोनॉमिकली माउंटेड हैंडलबार भी दिया जायेगा।

कीमत

इस बाइक की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है वैसे ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाइक की यूएसए में कीमत लगभग 6.23 लाख रुपए की है लेकिन भारत में इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होने की उम्मीद है। इस बाइक मुकाबला रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस से होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *