Royal Enfield 650 Twins दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी मोटरसाइकिल बन गई है, दरअसल Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक को 2018 के नवंबर में लॉन्च किया गया था तब से अब तक कंपनी इन दोनों बाइक की 25,356 यूनिट बेच चुकी हैं।
इसमें साल 2022 में 954 यूनिट, 2023 में 20134 यूनिट और 2024 के मार्च तक 4200 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की गई, इनकी कैपेसिटी के हिसाब से बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा है और ऐसी बिक्री के दम पर ये दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन सकती है।
Royal Enfield ने हाल ही में 650 ट्विंस को BS6 में अपग्रेड किया है, BS4 मॉडल में मुकाबले BS6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपए ज्यादा है, अब इंटरसेप्टर की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपए के बीच है, वहीं कांटिनेंटल जीटी 650 का दाम 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपए के बीच है।
Royal Enfield 650 Twin के क्या है खास फीचर्स:
स्पेशल फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड 650 ट्विंस में एक विशेष प्रकार का, रिच ब्लैक क्रोम ईंधन का टैंक है, मोटरसाइकिल में अन्य हिस्से भी है जैसे कि इंजन और एक्जॉस्ट इन सभी को कंपनी ने ब्लैक कलर का थीम दिया है, इस मॉडल में कई तरह की ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे इंजन गार्ड, फ्लाईस्क्रीन हिल गार्ड और बहुत से शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Royal Enfield 650 Twin की खूबियां:
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन के मॉडल में एक हैंडक्राफ्ट, हाई कास्ट पीतल ईंधन टैंक बैज भी दिया गया है, इसकी पिनस्ट्रिप को हाथ से पेंट किया गया है, मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक अनोखा सीरियल नंबर भी है और इसके साइड बॉडी पैनल में एक विशेष प्रकार का डिकल भी है।
Royal Enfield 650 Twin का ब्रेकिंग:
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक हैं दिनों बाइक ड्यूल चैनल ABS से लैस हैं।
Royal Enfield 650 twin का पॉवर:
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में BS6 कंप्लायंट 648cc, पैरेलल ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 7150rpm पर 46.8bhp का पॉवर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Also read : Royal Enfield ने हेलमेट इंटरकॉम लॉन्च करने के लिए SENA के साथ की साझेदारी