Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 20 किलोमीटर तक की देगी रेंज:

Durga Pratap
5 Min Read

चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप Raptee HV ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है, स्टार्टअप का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को डिजाइन करने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसका प्रयोग दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए किया जाता है, कंपनी ने ये भी मानती है कि ये मोटरसाइकिल बाजार में 250-300cc की ICE बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम है।

Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन:
लुक और डिजाइन के मामले में ये किसी स्पोर्ट बाइक जैसी ही नजर आती है साथ ही बाइक का ज्यादातर हिस्सा कवर्ड है और स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट के साथ ही इसमें टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जिसमें बाइक की स्पीड, बैटरी हेल्थ, टाइम स्टैंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस नेविगेशन जैसी जानकारियां मिलती हैं, स्प्लिट सीट के साथ आने वाली इस बाइक के पिछले हिस्से में ग्रैब हैंडल भी दिए गए हैं जो आपको टीवीएस अपाचे की याद दिला सकते हैं।
अन्य पार्ट्स की बात करें तो मोटरसाइकिल को यूएसडी फ्रंट फोर्क सेटअप और प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक के साथ पेश किया गया है, ब्रेकिंग कर्तव्यों को फ्रंट में डुअल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 320मिमी डिस्क और सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 230 मिमी रियर डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है, मोटरसाइकिल में रीजन ब्रेकिंग के प्रकार के लेवल मिलते हैं जो राइड मोड के अनुसार पूर्व निर्धारित होते हैं।

Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक का पॉवर और परफॉर्मेंस:
इस बाइक में कम्पनी ने 5.4kWh की क्षमता का 240वोल्ट की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 200 किमी की IDC सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है, कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक फुल चार्ज में कम से कम 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है साथ ही इस बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 22kW की पीक पॉवर जनरेट करता है जो कि 30bhp की पॉवर और 70Nm के टॉर्क के बराबर है।
पिकअप के मामले में ये भी बाइक काफी शानदार है, ये बाइक महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रतिघंटा है साथ ही इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें कंफर्ट, पॉवर और स्प्रिंट शामिल हैं जिसे यूजर अपने राइडिंग कंडीशन के अनुसार चेंज कर सकते हैं।

Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो raptee T30 में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल और दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इसके अलावा इसमें ऑटोमोटिव ग्रेड लिनक्स प्लेटफॉर्म पर आधारित कस्टम बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
कंपनी जनवरी से चेन्नई और बेंगलुरु से चरणबद्ध तरीके से ई बाइक की खुदरा बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है, Raptee की योजना पहले साल के दौरान मेट्रो शहरों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की है, रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर्स के अलावा, Raptee HV T30 ने चेन्नई में मुख्यालय में एक फैक्ट्री इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस सेंटर, Tech Store.HV शुरू किया है, जिसका मकसद अपने ग्राहकों को मोटरसाइकिल बनाने के तरीके को दिखाने के लिए फैक्ट्री टूर सहित इमरसिव एक्सपीरियंस देना है इसके अलावा कंपनी के पास डायरेक्ट टू कंज्यूमर पेशकशों की एक विस्तृत श्रृंखला होगी।

Raptee HV T30 की कीमत:
इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है, ग्राहक इसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक सहित चार अलग अलग रंगों में चुन सकते हैं, सभी कलर वेरिएंट की कीमत एक समान है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1000 रुपए में बुक किया जा सकता है, कंपनी अगले साल जनवरी से फर्स्ट फेज की डिलीवरी शुरू करेगी जिसमें बेगलुरु और चेन्नई में बाइक की डिलीवरी दी जायेगी, इसके बाद अन्य 10 शहरों में भी इस लॉन्च करने की योजना है।

Also read : Kia Carnival EV में खराबी होने के कारण और सुरक्षा चिंताओं के कारण, इस देश ने किआ कार्निवल को वापस बुलाया:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *