Royal Enfield Bear 650 की लॉन्च से पहले जारी हुई तस्वीरें, जानें इसकी कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

रॉयल एनफील्ड हर बार की तरह इस बार की तरह इस बार भी EICMA मोटर शो के लिए बड़ी तैयारी कर चुका है, इस बार इटली के मिलान शहर ने आयोजित होने वाले इस मोटर शो में कम्पनी अपनी नई बाइक बियर 650 को लॉन्च करने जा रही है, ट्विन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये इस सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड की पांचव बाइक है।
लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकिल Bear 650 से पर्दा उठा लिया है, पहली बार इस बाइक की ऑफिशियल तस्वीरें सामने आई हैं जिसे जल्दी ही इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया जायेगा, जानकारी के अनुसार कंपनी 5 नवम्बर को इस मोटर शो में ही इस नई बाइक की कीमतों का भी ऐलान कर सकती है।

Royal Enfield Bear 650 का डिजाइन:
650cc सेगमेंट में कंपनी के अन्य मोटरसाइकिलों इंटरसेप्टर, कांटिनेंटल और सुपर मैच्योर की ही तरह ट्विन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये इस सेगमेंट की पांच वी बाइक है, मूल रूप से ये इंटरसेप्टर का स्क्रैंब्लर मॉडल है इसमें कई नए फीचर और प्रीमियम मैकेनिकल कंपोनेंट्स को शामिल किया गया है, नाम के साथ ही इसका लुक और डिजाइन भी काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है।
214 किग्रा वजन वाली इस बाइक में स्क्रैबल स्टाइल सीट, LED हेडलैंप और टेललैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, साइड पैनल्स पर रेसिंग बाइक की तरह नंबर बोर्ड और 184मिमी का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, इंटरसेप्टर की तुलना में ये बाइक तकरीबन 2 किग्रा हल्की है, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बाइक की ऑफरोडिंग कैपेबिलिटीज भी बढ़ है।
बाइक में डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के बजाय गुरिल्ला और हिमालयन में दिए जाने वाले राउंड शेप टीएफटी डिसप्ले दिया गया है, यह डिसप्ले गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है और इस नए स्विचगियर द्वारा कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है, रॉयल एनफील्ड बियर 650 पांच अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगी।

Royal Enfield Bear 650 का पॉवर और परफार्मेंस:
बियर 650 में अन्य मॉडलों की ही तरह 648cc की क्षमता का पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, डुअल एग्जॉस्ट पाइप के बजाय बाइक अब टू इन वन सिस्टम पर चलती है, जिसमें दाई ओर एक सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया है, ये इंजन 47hp की पॉवर और 56.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है, आपको बताया जा रहा है कि एक्जॉस्ट सिस्टम में किए गए बदलाव के चलते बाइक के टॉर्क में बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है।

Royal Enfield Bear 650 के हार्डवेयर:
नई रॉयल एनफील्ड बियर 650 में इंटरसेप्टर 650 जैसी ही चेसिस का इस्तेमाल किया गया है लेकिन सस्पेंशन और व्हील का साइज अलग है, आगे और पीछे के व्हील सेटअप को 18 इंच/18इंच के बजाय 19इंच/17इंच कर दिया गया है, जो स्क्रैंब्लर मोटरसाइकिल के हिसाब से ज्यादा है, सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है, बियर शॉटगन जैसा ही शोवा अप साइड डाउन फोर्क दिया गया है जबकि पिछले हिस्से में नए डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।
कंपनी ने इस बाइक के सस्पेंशन ट्रैवल को भी बढ़ाया है, जो इंटरसेप्टर में दिए जाने वाले 110 मिमी/88मिमी से बढ़कर 130मिमी/115मिमी हो गया है, सस्पेंशन ट्रैवल बढ़ने का नतीजा ये हुआ है कि इसकी सीट की ऊंचाई भी बढ़कर 830 मिमी पर हो गई है इसमें कंपनी ने MRF के नए नाईलोरेक्स ब्लॉक पैटर्न टायर का इस्तेमाल किया है, हालांकि इसमें ट्यूबलेस का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Royal Enfield Bear 650 की ब्रेकिंग और एग्रोनॉमिक्स:
इसके फ्रंट में इंटरसेप्टर की तरह ही 320 मिमी का डिस्क यूनिट दिया गया है, लेकिन पिछले हिस्से में 270मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है, ये बाइक ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, बाइक के एग्रोनॉमिक्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें एक नया चौड़ा हैंडलबार और एक अलग फुटपेग पोजिशन मिलता है।

Also read ; Royal Enfield 650 Twin बनी शान से बिक्री में नंबर वन बाइक, जानें फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *