भारत में काफी समय से Hero Splendor ग्राहकों को पसंदीदा बाइक बनी हुई है और इस बाइक की डिमांड भारत के बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है पिछले महीने इस बाइक की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है और हर बार की तरह इस बार भी हीरो स्पलेंडर बिक्री में सबसे आगे रही है पिछली साल मई के महीने में हीरो स्पलेंडर की 3,42,526 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस साल के मई के महीने में इस बाइक की 3,04,663 यूनिट्स की बिक्री हुई है हालांकि पिछली साल कंपनी ने इस साल के मुकाबले 37,863 यूनिट्स ज्यादा बेची थी आइए आपको बताते हैं इस बाइक को ग्राहक क्यूं करते हैं इतना पसंद।
फीचर्स
इस बाइक में आपको कई आधुनिक और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें ब्लूटूथ कॉल्स, एसएमएस, बैटरी अलर्ट और यूएसबी पोर्ट भी दिया जाता है जिससे आप अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं साथ ही इस बाइक में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेललाईट और हेडलाइट की भी सुविधा मिलती है और इस बाइक के आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक भी दिया जाता है।
डिजाइन
ये बाइक बहुत ही सिंपल डिजाइन में आपको देखने को मिलती है और इसी वजह से 30 साल से ये बाइक लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है इस बाइक को यूथ भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं साथ ही ये बाइक बहुत ज्यादा आरामदायक है और इस बाइक से आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से राइड कर सकते हैं। इस बाइक के डायमेंशन में फिलहाल कोई बदलाव अभी नहीं किया गया है इसका सिंपल लुक ही इस बाइक को शानदार बनाता है।
इंजन
हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक का इंजन बहुत अच्छा परफॉर्मेंस तो देता ही है साथ ही बढ़िया माइलेज भी देता है इस बाइक में 100cc का i3s इंजन लगा हुआ है जो कि 7.9 bhp की पॉवर और 8.05Nm का टॉर्क भी जनरेट करता है और इस बाइक को बढ़िया माइलेज की वजह से 6000 किलोमीटर चलाने तक सर्विस कराने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी यह बाइक एक लीटर में 73 km तक की माइलेज देगी।
इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी दी जाती है हीरो कम्पनी ने इस बाइक के इंजन को समय के साथ अपडेट किया है और इसकी परफॉर्मेंस को कभी खराब नहीं होने दिया साथ ही इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए जाते हैं और इस बाइक रनिंग कोस्ट कम होने के साथ इस का मेंटेनेंस भी काफी आसान है इसका वजन 110 से 112 किलोग्राम का है और इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन भी दिया गया है और इसके रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
इस बाइक की लंबाई 2000 मिलीमीटर और चौड़ाई 720 मिलीमीटर की है साथ ही इसकी ऊंचाई 1052 मिलीमीटर की है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
कीमत
इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 60,500 रूपए है।