Bajaj और Yamaha की इन बाइक्स के दीवाने हुए लोग, 115 kmph की टॉप स्पीड के साथ 45 की माइलेज

Durga Pratap
4 Min Read

जैसा कि आपको पता ही होगा कि बाजार में मिड सेगमेंट हाई स्पीड बाइक्स का बहुत जलवा है इन बाइक्स में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है 150cc में आने वाली ये बाइक्स बहुत ही शानदार लुक में आती हैं और इन बाइक्स में तेज स्पीड में बाइक को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा समय भी मिलता है और ये बाइक सिंगल और स्प्लिट दोनों तरह की सीट के ऑप्शंस में मौजूद होती हैं।

Honda Unicorn में मौजूद हैं अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

होंडा की ये बाइक 162.7cc के पावरफुल इंजन के साथ मिलती है इस बाइक में चौड़े और साथ ही ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं इस बाइक का वजन 140 kg है और इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है और साथ ही इसमें एडिशन सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं।

होंडा की ये बाइक एलॉय व्हील और सिंगल पॉड हेलोजन हेडलाइट के साथ बाजार में मौजूद है वहीं इस बाइक में हाई पिकअप के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जाता है और इसमें तेज स्पीड के लिए 12.73 bhp की पॉवर भी दी गई हैं और ये बाइक 50 kmpl तक की माइलेज देती है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी उपलब्ध है।

क्या हैं होंडा यूनिकॉर्न के फीचर्स?

इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है और साथ ही इसके बाइक में बड़ी सी हैडलाइट और सिंपल हैंडलबार भी मौजूद है इस होंडा बाइक की सीट हाइट 798 mm है जिसकी वजह से इसे चालान आसान है और इस बाइक में स्टाइलिश लुक के लिए क्रोम गार्निश भी उपलब्ध है जो इस बाइक को बेहद शानदार बनाता है।

यमाहा Fz S Fi के क्या हैं फीचर्स?

इस यामाहा बाइक में एलईडी हैडलाइट और टेललाइट भी दिया गया है और साथ ही लॉन्ग ड्राइव के लिए इस बाइक में 13 लीटर का बड़ा सा फ्यूल टैंक भी उपलब्ध है। यमाहा की इस बाइक में तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं और हाई पिकअप के लिए इस बाइक में 149cc का इंजन है।

Yamaha FZ S Fi की टॉप स्पीड

ये बाइक 45 kmpl की माइलेज देती है इस बाइक में आपको दो वेरिएंट मिलते हैं और ये बाइक 790 mm की सीट हाईट के साथ मौजूद है इस बाइक का बेस मॉडल 1.22 लाख रूपए एक्स शोरुम के तौर पर पर है और इस बाइक का वजन 135 kg का है। यमाहा की ये बाइक बहुत ही स्मार्ट है जो कि सड़कों पर 115 kmph की हाई स्पीड प्रदान करती है।

बजाज पल्सर N150 बाइक का फ्यूल टैंक

इस बाइक में दो कलर ऑप्शन और 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी उपलब्ध है और इस बाइक की शुरआती कीमत 1.18 लाख रूपए एक्स शोरूम में दी जा रही है और बजाज की यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में दी जा रही है जो कि हाई स्पीड देने में मदद करता है और इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और 115 kmph की टॉप स्पीड निकलती है।

Bajaj Pulsar N150 के क्या हैं फीचर्स?

इस बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक होते हैं और इसमें ट्यूबलेस टायर और डिजाइनर एग्जॉस्ट भी उपलब्ध है साथ ही इस बाइक में 17 इंच के साइज के टायर मिलते हैं। इस बजाज पल्सर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मौजूद है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *