छोड़िए अब बस में धक्के खाना और सस्ते में खरीदिए Two-Wheeler, माइलेज जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
5 Min Read

क्या आप भी बस में धक्के खाते हैं तो ले लीजिए टू व्हीलर वैसे तो हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है कि घर में एक टू व्हीलर तो होना ही चाहिए जिस पर आप ऑफिस, बाजार या घर के अन्य किसी के काम के लिए आसानी से और आराम से जा सकें जिसे कि महिलाएं और बुजुर्ग भी बिना किसी दिक्कत के चला सकें तो आइए आपको बताते हैं ऐसी ही बाइक Bajaj Pulsar 125 और बहुत ही शानदार स्कूटर Hero Pleasure 125, Yamaha Ray 125 के बारे में, जिसमें कि आपको दिया जाएगा 125cc इंजन पावरट्रेन और यह हाई माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में आते हैं।

Yamaha Ray ZR 125 में आपको 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसमें आपको स्टाइलिश LED हेडलाईट और टेललाइट भी दी जाती है यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलॉय व्हील के साथ उपलब्ध है और एक खास बात ये आपको इसमें 12 कलर का ऑप्शन दिया जाता है जिससे कि आप अपने मनपंसद के रंग का स्कूटर खरीद सकें तो आइए अब आपको बताते हैं इसकी हाई स्पीड और हाई पिकअप इंजन और फ्यूल टैंक के बारे में।

Yamaha Ray ZR 125 में कैसा है फ्यूल टैंक?

जैसा कि मैं आपको बता दूं इसमें 49 kmpl तक की माइलेज दी जाती है और इसमें फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का दिया गया है और साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 125cc का इंजन भी दिया गया है और ये 8.04 bhp की पॉवर और 10.3nm का टॉर्क जेनरेट उपलब्ध करता है। यामाहा के इस स्कूटर में डुअन तों कलर दिए जाते हैं और यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सिस्टम भी बहुत अच्छा खासा दिया है और स्कूटर देखने में बहुत ही शानदार नजर आता है।

क्या है Bajaj Pulsar 125 की टॉप स्पीड और कैसा है इसका लुक?

आपको बता दें कि इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा से फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और ये बाइक 50 kmpl की माइलेज आसानी से निकल सकती है। वहीं बात करें इस बाइक के वजन के बारे में तो इसका वजन है 140 kg और यह सिर्फ 3.28 सेकंड में 0 se 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, इसमें आपकी सेफ्टी के लिए डिस्क दी गई हैं।

इस बाइक में टॉप स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं। आपके आरामदायक सफर के किए इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर स्प्रिंग सस्पेंशन भी दिए जाते हैं जिससे कि आप अपना सफर आरामदायक बना सकें और बिना किसी दिक्कत और रुकावटों के अपना सफर तय कर सकें।

Hero pleasure का कैसा है पिकअप इंजन?

इस स्कूटर में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है इस स्कूटर में तीन वेरिएंट और आठ प्रकार के कलर ऑफर किए जाते हैं ये स्कूटर 50 की माइलेज में मिलती है। अपने हाई पिकअप के लिए ये स्कूटर 8bhp की पॉवर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क उपलब्ध करता है और इस स्कूटर के वजन की बाते करें तो इसका वजन 104kg का होता है जिससे कोई भी इंसान आसानी से कंट्रोल कर सकता है। इस स्कूटर की हाइट 765mm की है और इसमें तीन वेरिएंट और एलॉय व्हील दिए जाते हैं। इसमें आठ प्रकार के कलर ऑप्शन की मदद से आप अपना पसंद कलर खरीद सकते हैं और अपना सफर मजेदार बना सकते हैं।

क्या है इन सबके Price?

आप सभी के मन में कीमत को लेकर सवाल जरूर आ रहा होगा तो आइए आपको बताते हैं इनकी कीमत के बारे में, अगर हम बात करते हैं Yamaha Ray ZR 125 की तो इस स्कूटर का बेस मॉडल शुरुआती कीमत 87080 रूपए एक्स शोरूम में मिलता है।

वहीं अगर हम बात करें Hero Pleasure की कीमत के बारे में तो यह स्कूटर शुरुआती कीमत 72000 रूपए एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। और अब हम बात करते हैं Bajaj Pulsar 125 की कीमत की तो इस बाइक का बेस मॉडल 82000 रुपए एक्स शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है जो कि आपके लिए काफी किफायती रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *