Kawasaki Ninja ZX-6R Bike में आए नए कलर वेरिएंट, देखकर आप भी रह जायेगे हैरान

Durga Pratap
3 Min Read

जैसा कि आपको बता दूं कावासकी ने अपनी एक नई बाइक को ग्लोबल बाजार में पेश किया है और Kawasaki ZX-6R KRT बाइक में दो नए कलर वेरिएंट शामिल हुए है एक तो पर्ल रोबोटिक व्हाइट/मैटैलिक ग्रेफाइट ग्रे और दूसरा है मैटैलिक मैटै डार्क ग्रे/ इबोनी कलर भी शामिल किया गया है और इस बाइक में पहले से लाइम ग्रीन/ इबोनी/पर्ल ब्लिजार्ड व्हाइट कलर मार्केट में मौजूद है। अभी तो इस बाइक में केवल दो ही नए कलर वेरिएंट को शामिल किया गया है। वैसे तो मैकेनिकली इस बाइक में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए दो कलर और आने से ये बाइक अब और ज्यादा पसंदीदा बन गई है और इसके नए रंग और भी जुड़ा आकर्षक बनाते हैं।

क्या भारत में भी शामिल नई बाइक?

वैसे भारत के बाजार में कावासाकी निंजा ZX-6R सिर्फ दो कलर वेरिएंट में मिल रही है जिसमें कि ग्रे/ब्लैक और लाइम ग्रीन/ ब्लैक कलर वेरिएंट भी मौजूद हैं वैसे अभी तक इस बाइक के KRT एडिशन के भारत में आने को लेकर कोई भी जानकारी सुनने को और देखने को नहीं मिली हैं लेकिन इसके दो नए कलर वेरिएंट जो ग्लोबल बाजार में पेश किए गए हैं उन्हें भी भारत में आने को लेकर कोई भी खबर सुनने को नहीं मिली है लेकिन इसके नए कलर बहुत ही ज्यादा आकर्षक हैं।

क्या है Kawasaki Ninja ZX-6R का पायरट्रेन?

इस बाइक में एल्यूमीनियम पेरीमीटर फ्रेम लगा हुआ है इसके साथ इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं और इस कावासाकी बाइक में आपको 636cc, इनलाइन 4-सिलेंडर यूनिट इंजन भी देखने को मिलेगा जिससे कि 13,000rpm पर 129hp की पॉवर उत्पन्न होगी और 11,000rpm पर 69 Nm का टॉर्क उत्पन्न होगा। Kawasaki ZX-6R बाइक एक मिडिल-वेट स्पोर्ट्स बाइक है जो कि बहुत ही शानदार है और सड़कों पर अपना जलवा दिखाती है।

क्या है इस kawasaki Ninja ZX-6R की कीमत?

वैसे kawasaki Ninja ZX-6R को हाल ही में भारत के बाजार में लॉन्च किया गया है इस बाइक में काफी ज्यादा दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं अगर आप इस बाइक से दूर होते हैं तो RIDEOLOGY THE APP की मदद से आप इस बाइक के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कावासाकी कंपनी ने इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रूपये रखी है कावासाकी कंपनी ने इस बाइक में इंटीग्रेटेड मोड भी दिए हैं और इस बाइक में स्पोर्ट्स,रोड,रन, राइडर जैसे कई मोड भी शामिल है और साथ ही इस बाइक में ट्रेक्शन लेवल कंट्रोल करने के साथ साथ राइडर की कंडीशन को देखते हुए पॉवर मोड को भी सेट कर सकते हैं इस बाइक बहुत से फीचर्स हैं और आप इस बाइक के द्वारा आरामदायक सफर कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *