MG Motor India ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी मॉडल की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है और इन मॉडलों का नाम MG Hector और Hector Plus है साथ ही उस बढ़ोत्तरी का असर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर पड़ेगा। एमजी हेक्टर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 16000 रुपए से 22000 रुपए और डीजल वेरिएंट के लिए 18000 रुपए से 22000 रूपये तक की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल भी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले कम्पनी ने इन दोनों एसयूवी की कीमत में इजाफा किया था साथ ही अब Hector Range की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपए हो गई है वहीं Hector Plus एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 17.30 लाख रूपए हो गई है, कुल मिलाकर अगर त्यौहारी सीजन में आप ये एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लें।
MG Hector स्नोस्टॉर्म, डेजस्टॉर्म एडिशन कार्ड पर:
हेक्टर को जल्द ही ग्लॉस्टर की तरह स्नोस्टॉर्म और डेजेस्टॉर्म स्पेशल एडिशन वर्जन मिल सकते हैं, ये एडिशन कंट्रास्टिंग एक्सेंट, नई पेंट स्कीम और अन्य कई विजुअल एन्हांसमेंट के साथ आयेंगे, एमजी हेक्टर फिलहाल रेगुलर मॉडल के अलावा केवल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में उपलब्ध हैं।
MG Hector की नई कीमत:
एमजी हेक्टर के सस्ते वेरिएंट स्टाइल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसका स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रूपए ही है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले पेट्रोल के बाकी वेरिएंट्स में 16000 रुपए से 20,000 रुपए के बीच बढ़ोत्तरी हुई है।
पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के दाम में 17,000 रुपए से लेकर 22,000 रुपए तक का इजाफा हुआ है, एमजी हेक्टर की नई एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 22.4 लाख रुपए है।
MG Hector Plus के नए दाम:
एमजी हेक्टर प्लस थ्री रो सीट अरेंजमेंट के साथ आती है यानी इसमें 6 और 7 सीटर वेरिएंट दिए जायेंगे, पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 20,000-23,000 रूपये तक का इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल के दाम 24,000 से 25,000 रुपए तक बढ़ गए हैं, डीजल वेरिएंट के दाम में 20,000 से 30,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है, Hector Plus की नई एक्स शोरूम कीमत 17.30 से 23.08 लाख रूपए तक की है।
MG hector के नए स्पेशल एडिशन:
एमजी मोटर हेक्टर के लिए स्नोस्टॉर्म और डेजेस्टॉर्म एडिशन भी निकाल सकती है, एमजी ग्लॉस्टर की तरह ये हेक्टर के स्पेशल एडिशन होंगे, इन एडिशन में कोई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिनमें कंट्रास्ट एसेंट और नए कलर जैसे चेंज शामिल हैं, फिलहाल एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन आता है, Hector एसयूवी भारत में mahindra XUV700, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसे एसयूवी से मुकाबला करती है।
दोनों का पॉवरट्रेन:
Hector या Hector Plus में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, दोनों पहले की तरह 1.5 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 143hp की पॉवर जनरेट करता है इसके अलावा एक दूसरा ऑप्शन FCA सोर्स 2.0 लीटर डीजल यूनिट 170hp पॉवर जनरेट करता है, पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6 स्पीड MT और CVT शामिल है, डीजल वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 स्पीड मैनुअल का ऑप्शन मिलता है।
Also read : MG Hector: शानदार फीचर्स वाली इस एसयूवी पर मिल रहा है 3 लाख रुपए का डिस्काउंट, जानें खूबियां: