मारूति सुजुकी की नई जनरेशन डिजायर का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं साथ ही अब कंपनी ने इस पैसा वसूल कार के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है, कंपनी 4 नवंबर 2024 से इसकी बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू होगी, कई बार टेस्टिंग के दौरान इसको देखा गया है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के लगभग सभी बदलाव सामने आ गए हैं, 2024 डिजायर के साथ नया चेहरा मिलेगा जिसमें 6 स्लैट ग्रिल, पतले हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के बंपर्स और बहुत कुछ नया मिला है, इसे भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और नया K सीरीज इंजन नई कार को मिलने वाला है।
मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा Maruti Suzuki New Gen डिजायर का लुक:
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी डिजायर 4 नवंबर को लॉन्च होगी, इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इस बोल्ड डिजाइन के साथ बिल्कुल लुक मिलेगा, इसमें क्रोम में तैयार कई होरिजोंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, डीआरएल और फॉग लाइट के साथ नए एलईडी हेडलैंप मिलेंगे।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में नए अलॉय व्हील, नए ट्राई ऐरो एलईडी टेललाइट्स के साथ दोबारा डिजाइन किया गया रियर और शार्क फिन एंटीना और बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी होगा।
Maruti Suzuki New-gen Desire के केबिन में होंगे बड़े बदलाव:
इस कार में पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग, ओआरवीएम पर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, केबिन की फोटो अभी दिखाई नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें बदला हुआ डैशबोर्ड, अपडेटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं इसके साथ ही कम्पनी नई डिजायर के साथ लेवल 2 ADAS, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, हाई बीम असिस्ट, हर दिशा में देखने वाला कैमरा, इमरेजेंसी स्टॉप सिग्नल और आटोमैटिक हैडलैंप्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Maruti Suzuki New-gen Desire का नया Z सीरीज इंजन:
इस कार में मारूति सुजुकी स्विफ्ट के समान ही नया Z सीरीज 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा और ये हाई स्पीड के लिए 80bhp की पॉवर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन मिलेगा, नई डिजायर के सीएनजी मॉडल को पेट्रोल के साथ ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
सीएनजी का ऑप्शन इस कार के उच्च वेरिएंट में मिलेगा और इसके अलावा एक टूर वेरिएंट भी लॉन्च होने की संभावना है जिसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होगी।
Maruti की बेस्ट सेलिंग कार:
मारुति के लिए ये बड़ा इवेंट साबित हो सकता है क्योंकि डिजायर इस कार निर्माता कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है, नए जनरेशन मॉडल के साथ ये कार जितनी ज्यादा प्रीमियम बनेगी उतनी ही ज्यादा इस कार की पॉपुलेरिटी बढ़ने की संभावना है साथ ही इस कार में कई तरह के अपडेट देखने को मिल सकते हैं।
Also read : Maruti Suzuki Invicto पर पहली बार आया कैश डिस्काउंट, जानें कितना मिलेगा डिस्काउंट: