मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए जहां कई स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रही है, तो दूसरी तरफ ग्राहकों को इन एडिशन की फ्री किट भी दे रही है, कंपनी ने इस महीने स्विफ्ट का ब्लिट्ज एडिशन किट एक्सेसरीज को लॉन्च किया था, अब कंपनी ने इस मॉडल पर भी डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है, कम्पनी इस पर लगभग 75 हजार रूपये का डिस्काउंट दे रही है, इसमें एडिशनल डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ फ्री एक्सेसरीज पैक है, यानी दिवाली तक देश की नंबर वन हैचबैक को खरीदने का बढ़िया मौका है।
Maruti Suzuki Swift Bltiz Edition पर वेरिएंट वाइज डिस्काउंट:
स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन के सीएनजी वेरिएंट में VXi और VXi (O) पर 20,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही इसमें 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, कुल मिलाकर आपको इस वेरिएंट पर टोटल डिस्काउंट 35,000 हजार रूपये का दिया जायेगा और इसके साथ में ही आपको 39,500 रूपए की किट भी दी जाएगी।
Swift Bltiz Edition के पेट्रोल वेरिएंट में Vxi और VXi (O) मॉडल पर 19,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही आपको इसमें 15,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस दिया का रहा है, किल मिलाकर आपको इस वेरिएंट पर 34,000 रुपए की बचत होगी और इसके साथ ही में आपको 39,500 रूपये की किट कीमत भी दी जायेगी।
Swift Bltiz Edition के पेट्रोल MT के VXi और VXi (O) पर 19,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके साथ ही में 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, कुल मिलाकर आपको इसमें 34,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और इसके साथ ही आपको 39,500 रूपये की किट कीमत भी दी जाएगी।
Swift Petrol MT वेरिएंट के LXi पर 9,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, कुल मिलाकर आपको इसमें 24,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा इसके साथ ही आपको 49,900 रुपए की किट कीमत भी दी जाएगी।
Maruti Suzuki Swift Bltiz Edition का परफॉर्मेंस:
स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन के परफॉर्मेंस की बात करें तो ब्लिट्ज में रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर और बूट के ऊपर एक फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग शामिल हैं, कंपनी ने पिछले महीने ही CNG वेरिएंट भी जोड़ा है, इसमें 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm और CNG पर 70hp और 112Nm का जनरेट करता है, पेट्रोल फॉर्म में इसमें नॉर्म्स के रूप में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है साथ ही बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी पर 5 स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है।
Maruti Suzuki Swift Bltiz Edition के सेफ्टी फीचर्स:
न्यू सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग्स मिलेंगे, इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीटबेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, स्विफ्ट ब्लिट्ज को कुल 5 वेरिएंट में खरीद पाएंगे, इसमें LXi, VXi, VXi, AMT, VXi (O) और VXi (O) AMT शामिल है।
Maruti Swift Bltiz Edition स्टैंडर्ड वेरिएंट से है कितना अलग:
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ब्लिट्ज एडिशन में स्टैंडर्ड कार के साथ मिलने वाले फीचर्स के अलावा रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, बूट के टॉप पर लगा स्पॉयलर, फॉग लैंप्स, इल्युमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड्स पर दी गई मोल्डिंग शामिल हैं, आपको बता दें कि स्पेशल एडिशन के लिए मिली किट की कीमत 49,848 रूपये है लेकिन कंपनी त्यौहारी सीजन में इसे फ्री दे रही है, यानी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए ही है जो 8.02 लाख रुपए तक जाती है।