Maruti Suzuki Jimny: इस कार पर मिल रही है 2.50 लाख रुपए तक की छूट, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

दिग्गज कार निर्माता कम्पनी सुजुकी इंडिया ने अपनी ऑफरोड एसयूवी पर बड़ी छूट का एलान किया है मारुति सुजुकी की इस एसयूवी का नाम Maruti jimny है, सितंबर 2024 के दौरान ग्राहकों को मारूति जिम्म्नी खरीदने पर 2.50 लाख रूपये तक का बंपर डिस्काउंट दिया जायेगा, यह छूट केवल उन ग्राहकों के लिए है जो मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस का उपयोग करेंगे, बिक्री में कमी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की विशेष छूट का ऐलान किया है।

Maruti Suzuki Jimny पर कितना डिस्काउंट:
कंपनी Maruti Jimny SUV के एल्फा और जेटा वेरिएंट पर छूट को पेश कर रही है, वर्तमान माह सितंबर में ,एल्फा वेरियट पर 2.50 लाख तक की छूट दी जायेगी, जबकि जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रूपये तक का लाभ दिया जाएगा, जेटा वेरिएंट पर पिछले महीने की तुलना में 45,000 रूपये अधिक छूट प्रदान की गई है। भारतीय बजार में जिम्नी का मुकाबला मुख्य रूप से महिंद्रा थार से होता है,जो अब 5-डोर थार रॉक्स के लॉन्च के बाद और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है।

Maruti Suzuki Jimny के शानदार फीचर्स:
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं, इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो टूचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हैडलैंप,फॉग लैंप,गहरे हरे रंग का ग्लास ,पुश बटन इंजन स्टार्ट /स्टॉप , क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इन्फोंन्मेंट सिस्टम के साथ आर्कमिस सराउंड साउंड भी दिया जाता है।
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें स्टैंडर डुअल फ्रंट बैग,साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल,EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी प्रोग्राम,हिल होल्ड कंट्रोल,हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड इफेक्ट डोर बीम, इंजन एमोबिलाइजर और थ्री प्वाइंट एमेजेंसी लॉकिंग रिट्रेक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Jimny का इंजन और परफॉर्मेंस:
इसमें 1.5 लीटर फोर सिलेंडर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो कि 105hp की पॉवर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाईट आईआरवीएम की सुविधा दी जाती है, इसी के साथ ड्राइवर साइड पॉवर विंडो, पिंच गार्ड, टीएफटी कलर डिस्प्ले, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर हेडरेस्ट के साथ रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Maruti Suzuki Jimny का डिजाइन:
इसके अल्फा वेरिएंट में अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ एलईडी ऑटो हेडलाइट्स, फॉगलैंप्स, गहरे हरे रंग के ग्लास और आर्कमिस सराउंड साउंड क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है, इसके अलावा इसमें लेदरिंग स्टीयरिंग व्हील भी दिए जाते हैं।

Also read : Maruti Suzuki hybrid: जल्दी ही होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *