MahindraThar Roxx बिकी 1.31 करोड़ में, जानें किसको मिली चाबी और क्या हैं खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

Mahindra Thar Roxx का काफी दिनों से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, कंपनी ने इस एसयूवी की डिलीवरी इसके पहले ग्राहक को दी है, लेकिन इस एसयूवी की पहली यूनिट की डिलीवरी लेने वाला ग्राहक बेहद खास है और उसने इसके लिए करोड़ों रुपए की कीमत चुकाई है, दरअसल महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट को नीलामी के जरिए मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को बेचा गया, 001 नम्बर प्लेट की पहली महिंद्रा Thar Roxx की डिलीवरी आकाश मिंडा को दिल्ली के महिंद्रा डीलरशिप से की गई है।
आकाश मिंडा ने थार रॉक्स के पहली यूनिट को नीलामी के जरिए 1.31 करोड़ रुपए में खरीदा है, आपको बता दें कि आकाश मिंडा ने साल 2020 में थार के 3 डोर मॉडल को भी नीलामी में खरीदा था, उस समय भी उन्हें इस कार के लिए 001 नंबर प्लेट दिया गया था।

टॉप वेरिएंट की करी गई डिलीवरी:
दरअसल डिलीवर की गई थार रॉक्स की पहली यूनिट की तरह से लोडेड AX7L ऑटोमैटिक 4X4 डीजल मॉडल है जो कई लग्जरी फीचर्स से लैस है, इस मॉडल के कुछ टॉप फीचर्स में लेवल 2 ADAS सिस्टम, वैंटिलेटेड सीट, प्रीमियम हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल है, इस कार में फर्स्ट यूनिट का एक स्पेशल बैज भी लगाया गया है जिसमें आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर के साथ 01 नंबर नंबर लिखा गया है जिससे पता चलता है कि ये पहली यूनिट है।

पुराने वर्जन से दोगुनी संख्या में लगी बोली:
महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट की नीलामी 15 और 16 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए रखी गई थी, मात्र 24 घंटों के भीतर बोली एक करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच गई और इस आयोजन में 10,980 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए जो पिछले थार 3 डोर मॉडल की नीलामी की तुलना में दोगुने थे।
नीलामी से जुटाई गई सभी राशि के साथ महिंद्रा का मिलान योगदान नंदी फाउंडेशन को दान किया जायेगा, जो भारत में किसानों और लड़कियों के जीवन को सुधारने पर केंद्रित है।

Mahindra Thar Roxx का इंजन ऑप्शन:
महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल शामिल है, नीलामी में रखी गई मॉडल 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 172bhp पॉवर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और लो रेंज के साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम शामिल है, जब बुकिंग 3 अक्टूबर को खोली गई तो इसमें भारी रुचि देखने को मिली और मात्रा एक घंटे में 1.76 लाख यूनिट की बुकिंग हो चुकी थी।
मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने इस प्रतिष्ठित एसयूवी की विरासत को मजबूत करने के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की, उन्होंने इस नीलामी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जो मानवता के लिए लाभकारी किरणों का समर्थन करता है।

Mahindra Thar Roxx की कीमत:
महिंद्रा थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल दोनों पॉवरट्रेन के साथ मार्केट में लाई गई है, इस कार की कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.49 लाख रुपए तक जाती है।

Also read : Mahindra Thar Roxx को मिला नया मोचा ब्राउन इंटीरियर, जानें क्या है खास 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *