जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि स्पोर्ट्स बाइक युवाओं की पसंदीदा बाइक होती है और ऐसे में जब वे अच्छी और किफायती स्पोर्ट्स बाइक के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहले KTM बाइक आती है। केटीएम 125 ड्यूक आधुनिक फीचर्स और शानदार लुक्स की वजह युवाओं को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और वहीं केटीएम अपनी बाइक्स में हाई स्पीड, डैशिंग लुक्स और अट्रैक्टिव कलर देता है।
KTM अब अपनी केटीएम 125 ड्यूक का नया अपडेट वर्जन लाने वाली है जिसे की सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि ये बाइक 2024 के मध्य तक भारत में लॉन्च की जा सकती है ये एक हाई स्पीड बाइक है जो कि अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और 124.7cc के इंजन के साथ आती है साथ ही आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं तो आइए आपको बताते हैं इस बाइक के फीचर्स, स्पीड, कीमत और ईएमआई के बारे में।
फीचर्स
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर, हाई पावर इंजन, स्प्लिट सीटें, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डिस्क ब्रेक भी दिए जायेंगे साथ ही इसमें फ्यूल इंजेक्टेड मोटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्लिप ऑन हैंडलबार और 127km/h की टॉप स्पीड दी जायेगी। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, अपडेटेड स्विचगियर, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न वाय टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले भी दिया जायेगा।
हाई माइलेज और वजन
इसका वजन लगभग 159 kg का होगा जिससे कि इसको सड़क पर तेज स्पीड में आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा साथ ही इसमें 124.9cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है जो कि 14.75 की पॉवर और 11.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसके दूसरे मॉडल को 250 का पॉवर 249cc के लिक्विड मोटर से मिलता है जो कि 30bhp और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस बाइक के दोनों मॉडल में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
अगर इस बाइक के माइलेज की बात की जाए ये बाइक 40kmpl तक की माइलेज देती है और केटीएम की ये न्यू बाइक यमाहा MT-15 और सुजुकी जिक्सर 155 से मुकाबला करेगी।
बॉडी फ्रेम और कलर
इस बाइक के दोनों मॉडल में स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया जायेगा जिसको पीछे की साइड से एल्यूमिनियम स्विंगआर्म और प्रेशर डाई कास्ट एल्यूमिनियम का सपोर्ट मिलेगा साथ ही इसमें कंप्रेशन एडजस्टेबिलिटी के साथ 43mm, WPS एपेक्स फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो शॉक दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक के अगर कलर की बात करें तो केटीएम 125 ड्यूक में ब्लू और ऑरेंज डुअल टोन शेड और केटीएम 250 ड्यूक में व्हाइट और ऑरेंज लाइवरी कलर दिए जायेंगे।
व्हील्स और ब्रेकिंग
केटीएम 125 ड्यूक की सीट की हाईट 822 mm दी जायेगी जिससे कि इसे खराब रास्तों पर आसानी से ले जा सकते हैं साथ ही इसमें ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिया जायेगा जो कि डुअल चैनल एबीएस के साथ आता है और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे। ये बाइक आरामदायक सफर के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फार्क्स के साथ दी जायेगी और इसमें स्प्लिट सीट की वजह से राइडर को लंबे सफर में थकान नहीं होगी।
EMI प्लान और कीमत
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भुगतान करने के दो ऑप्शन्स हैं जिसमें पहला ऑप्शन ये है कि 50,000 रूपए जमा कर दें और फिर 36 महीने तक हर महीना 4,593 रूपए जमा करें साथ ही दूसरा ऑप्शन ये है कि आप 10,000 रूपए का भुगतान करें और फिर हर महीने 5,844 रूपए का भुगतान करें। इसकी कीमत की बात करें तो इस बाइक की भारत में शुरुआती कीमत 1.78 लाख रूपए एक्स शोरूम पर होगी और 1.75 लाख रुपए ऑन रोड पर होगी।