जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Royal Enfield ब्रांड नाम हर किसी की जुबान पर है और हर कोई इस बाइक को खरीदना चाहता है लेकिन बाजार में आई है ऐसी दो क्रूज बाइक जो कि क्रूजर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को भी पीछे छोड़ देती हैं तो आइए आपको बताते है ऐसी दो बाइक्स के बारे में जिनका इंजन 350cc से भी ज्यादा पावर का है।
Royal Enfield राइवल बाइक्स क्या हैं?
ये बाइक भारत में क्रूज बाइक के लिए जानी जाती हैं और रॉयल एनफील्ड बाइक्स देश भर में प्रसिद्ध हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc, बुलेट 350cc, हंटर 350cc जैसी बाइक्स हर किसी को पसंद आती हैं लेकिन ऐसी भी बहुत से लोग हैं जो रॉयल एनफील्ड जैसा शानदार लुक, पावरफुल इंजन सपोर्ट और क्रूज स्टाइल तो चाहते हैं लेकिन वो ये सभी किसी और ब्रांड की बाइक में चाहते हैं भारत के बाजार में ऐसी कई बाइक हैं जो रॉयल एनफील्ड को पीछे छोड़ देती हैं जिन दो बाइक्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनका इंजन 400cc से भी ज्यादा पावरफुल है।
Harley Davidson X440 के स्पेसिफिकेशंस
इस बाइक को हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने मिलकर भारत के बाजार में लॉन्च किया है और यह बाइक हार्ले की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है इस बाइक में 440cc सिंगल सिलेंडर, एयर ऑयल कूल और लॉन्ग स्ट्रोक इंजन भी मिलता है।
इस बाइक में 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, मल्टी प्रोजेक्टर, सिग्नेचर डीआरएल के साथ ऑल एलईडी हैडलैंप, एलईडी विंकर्स और टीसीयू फंक्शन के साथ साथ कनेक्टेड पैकेज जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।
QJ Motor SRC 500 के क्या है स्पेसिफिकेशंस?
ये बाइक एक पावरफुल क्रूजर बाइक है इस बाइक में आपको 480cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड, SOHC इंजन का सपोर्ट और 2 वॉल्व मिलते हैं और इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध होते हैं साथ ही इस बाइक का वजन 205 किलोग्राम है। ये क्यूजे मोटर एसआरसी 500 बाइक विंटेज स्टाइल के साथ आती है और इसका दमदार इंजन आपको बहुत ही बेहतर प्रदर्शन देता है।
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
अगर हम बात करें Harley Davidson X440 की तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,39,500 रूपए से शुरू होती है और अगर हम बात करें QJ Motor SRC 500 के बारे में तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,35,000 रूपए से शुरू होती है। इन बाइक्स के लिए आपको अपना बजट थोड़ा सा ज्यादा करना होगा लेकिन है लेकिन ये बाइक्स बहुत ही शानदार और धमाकेदार इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।