Kia EV6 Electric Car: इस कार पर मिल रहा है 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, जानें खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारत में धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कारों का दौर अब पूरी तरह से शुरू हो रहा है साथ ही बाजार में कई नए नए मॉडल भी लॉन्च हो रहे हैं, फेस्टिव सीजन भी शुरू होने वाला है और कार बाजार में इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं ऐसे के Kia इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 पर इस महीने 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, कंपनी के प्रोटफोलियो में ये एक मात्र इलेक्ट्रिक कार है ,लेकिन पिछले कुछ महीने से इसकी सेल्स में कमी आ गई है, हालांकि पिछले 6 महीने मार्च से अगस्त 2024 के दौरान इसकी कुल 100 यूनिट बिकी हैं साथ ही अब कंपनी इसकी सेल्स बढ़ाने और स्टॉक खत्म करने के लिए बड़ा डिस्काउंट दे रही है।
Kia EV6 क्रॉसोवर की शुरुआती कीमत 61 लाख रुपए है, दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 74 लाख रुपए है, ऐसे में कंपनी की डीलरशिप पर इसकी कीमत में 15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसको डीलरशिप से लगभग 55 लाख से 60 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है, आपको बता दें कि कंपनी ने लॉन्च के वक्त इसकी सिर्फ 100 यूनिट बेचने का प्लान बनाया था।

Kia EV6 Electric Car के फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप्स, एलईडी हेडलाइट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ चौड़ी विंग प्रोफाइल, टू टोन अलॉय व्हील, ब्लैक आउट पिलर, ओआरवीएम और टू टोन टेललाइट्स और बंपर शामिल हैं इसके साथ ही इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक नया दो स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडीशनिंग के लिए टच कंट्रोल, एक रोटरी गियर नॉब और सेंटर कंसोल पर एक स्टार्ट/स्टॉप बटन मौजूद है।

Kia EV6 Electric Car का डिजाइन:
इस कार पर नए स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग, लुक को दर्शाता है एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स को हेडलाइट यूनिट के चारों ओर एक रैपअराउंड एलिमेंट मिलता है, एलईडी हैडलाइट आवरण पहले के मॉडल में बेचे जा रहे मॉडल की तुलना में नीचे रखा गया है साथ ही इसके ग्रिल और बंपर के डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं।
इसके रियर प्रोफाइल पर नजर डालें तो Kia एक फ्रेश डिजाइन के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइट्स को पेश करेगी, ये प्रत्येक सिरे पर ऐरो सिग्नेचर के साथ आती है, एक्सटीरियर के बदलावों के साथ इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं जिसमें नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन दुबारा डिजाइन की गई है साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील शामिल है, इसमें अधिक सुरक्षा और आरामदायक फीचर्स दिए गए हैं।

Kia EV6 Electric Car की रेंज:
भारत में बेची जा रही ऑल इलेक्ट्रिक EV6 कार में 77.4kWh का सिंगल बैटरी पैक लगा हुआ है, दुनियाभर में किआ की इस क्रॉसओवर की WLTP सर्टिफाइड रेंज 528 किलोमीटर प्रति चार्ज है, हालांकि भारत में इंपोर्ट किए जा रहे मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल की है साथ ही इसके RWD वेरिएंट में सिंगल मोटर लगी है, जो 229 bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है वहीं इसके AWD वेरिएंट में डुअल मोटर दी गई है जो कि हाई पिकअप के लिए 325bhp की पॉवर और 605Nm का टॉर्क जनरेट करती है, इसको 50kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सर्फ 73 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Also read : Kia Seltos का Gravity Edition हुआ लॉन्च, डीलरशिप पर पहुंचने लगा ये वेरिएंट, जानें फीचर्स:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *