दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मेरिडियन के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, आपको बता दें कि कंपनी ने जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि एसयूवी की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएगी, आपको बता दें कि कंपनी ने जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को कुल 4 ट्रिम में लॉन्च किया है इसके अलावा अपडेटेड मेरिडियन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है हालांकि कंपनी ने कार के मौजूदा पॉवरट्रेन को बरकरार रखा है, तो आइए जानते हैं जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के फीचर्स, पॉवरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से सभी जानकारी।
Jeep Meridian के शानदार फीचर्स:
नई जीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट इन नेविगेशन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, जगह जगह चार्जिंग पोर्ट्स, 30 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट समेत 10 से ज्यादा बेहद जरूरी खूबियां मौजूद हैं।
New Jeep Meridian का डिजाइन:
मेरिडियन के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन सभी पहलुओं में अपने पिछले मॉडल के समान है, जबकि केबिन लेआउट वही बरकरार रखा गया है, अपहोलस्ट्री रंग योजनाएं बदल गई हैं, लोअर स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम्स सील ग्रे अपहोलस्ट्री के साथ आते हैं जबकि लिमिटेड (O) ट्रिम एक नई विकर बेज रंग योजना के साथ आ सकता है, एसयूवी का केवल लॉन्गिट्यूड ट्रिप पांच सीट वेरिएंट में हो सकता है, जबकि अन्य सभी ट्रिम्स तीन पंक्ति कॉन्फिग्रेशन में पेश किए जाते रहेंगे।
New Jeep Meridian का परफॉर्मेंस:
जीप इंडिया ने मेरिडियन के बेस वेरिएंट को 5 सीटर लेआउट में पेश किया है, वहीं बाकी सभी वेरिएंट्स 7 सीटर हैं और इस प्रीमियम एसयूवी के साथ कंपनी ने पहले जैसा 2.0 लीटर डीजल
इंजन दिया है जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है, ये दमदार इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा कंपनी ने एसयूवी को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वर्जन में पेश किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 36.49 लाख रुपए तक जाती है।
New Jeep Meridian का डायमेंशन :
इस न्यू जीप मेरिडियन के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 476mm की है, इसकी चौड़ाई 1859mm की है साथ ही इसकी ऊंचाई 1698mm की है और इसका व्हीलबेस 2782mm की है।
New Jeep Meridian की वेरिएंट वाइज कीमत:
2025 Jeep Meridian को लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड ऑप्शनल और ओवरलैंड जैसे वेरिएंट में पेश किया है, कीमतों की अगर बात करें तो इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए है, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपए है, लिमिटेड ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 30.49 लाख रुपए है और ओवरलैंड वेरिएंट की कीमत 36.49 लाख रुपए है और ये सभी एक्स शोरूम इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं।
Also read : Jeep Meridian पर मिल रहा है नवरात्रि ऑफर, मिलेगा 2.8 लाख रुपए का बेनिफिट: