सस्ते में मिल रहे ISI मार्क वाले हेलमेट तो फिर क्यों खरीदो नकली हेलमेट:

Durga Pratap
4 Min Read

टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना सिर्फ चालान से बचने के लिए नही बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है, हेलमेट एक्सीडेंट के दौरान सिर की गंभीर चोटों से बचाने में मदद करता है, 1000 रूपए से कम में भी सुरक्षित और ISI मार्क वाले हेलमेट उपलब्ध हैं जो आपकी जान की हिफाजत कर सकते हैं।
अक्सर लोग बाइक तो लाख रूपए की खरीद लेते हैं लेकिन हेलमेट वो 300 400 रुपए वाला खरीदते हैं और इस तरह के हेलमेट सिर्फ चालान से ही बचा सकते हैं, ऐसे में यहां हम आपके लिए ओरिजिनल ISI हेलमेट के बेस्ट ऑप्शन की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कीमत 1000 रुपए से भी कम है और ये आपके सिर को पूरी सेफ्टी देते हैं।

Steelbird का SBH-34 हेलमेट एक बेहतरीन बजट ऑप्शन है जिसकी कीमत सिर्फ 971 रुपए है, ये फुल फेस ISI मार्क हेलमेट हाई क्वालिटी मैटेरियल से बना है, जो आपके सिर को पूरी सुरक्षा देता है, इसका सिंपल डिजाइन और प्रीमियम वाइजर बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है साथ ही 900 ग्राम वजन के साथ ये हल्का है और लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक
रहता है, ये हेलमेट M और L साइज में अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध है।

Vega Cliff हेलमेट:
Vega का Cliff CLF-L-K-M हेलमेट एक शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 699 रुपए है और यह ISI मार्क वाला फुल फेस हेलमेट स्पोर्टी डिजाइन के साथ आता है साथ ही ये 1250 ग्राम वजन का है जो कि पहनने में आरामदायक रहता है, शुरुआत में यह टाइट लग सकता है लेकिन थोड़े समय बाद यह आरामदायक हो सकता है, इसकी हाई क्वालिटी और प्रीमियम वाइजर विजिबिलिटी के साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है और ये भी Amazon इंडिया पर यह आसानी से उपलब्ध है।

Studds Chrome Eco:
Studds ने अपनी पहचान हेलमेट के गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए बनाई है और क्रोम इको फुल फेस हेलमेट इसका बेहतरीन उदाहरण है, सिर्फ 746 रुपए की कीमत में उपलब्ध यह हेलमेट 950 ग्राम वजन का है जो कि पहनने में हल्का और आरामदायक लगता है, इसकी सिंपल डिजाइन के साथ हेलमेट को हाई क्वालिटी मैटेरियल से बनाया गया है जो कि इसको लंबे समय तक चलने वाला और टिकाऊ बनाता है।
इस हेलमेट की सबसे खास बात इसका तुरंत अलग होने वाला चिनस्ट्रैप मैकेनिज्म है जो किसी आपात स्थिति में सुरक्षा को बढ़ाता है साथ ही इसमें पॉलीकार्बोनेट वाइजर का इस्तेमाल किया गया है जो कि ना सिर्फ बेहतर विजिबिलिटी देता है बल्कि स्क्रैच रिसिस्टेंट भी है, इसका वाइजर आपको धूल और खरोंच से बचाने के साथ साथ आपके सफर को भी सुरक्षित और आरामदायक बनाता है।

ASDH Blue Trackisi Helmet:
ASDH नाम की कम्पनी कुल 499 रुपए में ISI मार्क वाला हेलमेट पेश कर रही है साथ ही ये हेलमेट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और ये एक हाफ फेस हेलमेट है जिसे लड़कियां और लड़के दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं, ये हेलमेट स्मॉल, मीडियम और लार्ज तीनों साइज में मौजूद है इसके साथ ही इसमें हवा के लिए दो एयर वेंट भी लगे हैं।

Habsolite HB-ESG:
हाफ फेस हेलमेट सीरीज में Habsolite HB-ESG हेलमेट भी ऑनलाइन मिल रहा है, ये एक ISI मार्क का हेलमेट है जिसकी कीमत 491 रुपए है और आप इस हेलमेट को moglix साइट से खरीद सकते हैं।

Also read : Ather Halo helmets की कीमत में भारी गिरावट, फिर भी नहीं कोई खरीदार?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *