Honda CGX 150: नए फीचर्स के साथ आने वाली है होंडा की नई शानदार बाइक, जानें खूबियां:

Durga Pratap
6 Min Read

आज के समय में होंडा दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है इसके बहुत सारे स्कूटर के साथ साथ बाइक भी भारत के बाजार में बहुत पॉपुलर है लेकिन हाल ही में होंडा ने 90s के लुक के साथ अपनी एक नई बाइक Honda CGX 150 Roadster को लॉन्च करने का फैसला लिया है, इस बाइक में आपको पावरफुल इंजन के साथ अच्छी खासी माइलेज भी देखने की मिलेगी, इस बाइक के बाजार में आने से पहले ही भारतीय मार्केट में काफी बवाल मचा हुआ है क्योंकी इसका लुक लोगों को काफी हैरान और आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा होंडा अपनी इस बाइक में ऐसे कई फीचर्स दे रही है जी आपने किसी और बाइक में नहीं देखें होंगे साथ ही आपने देखा ही होगा कि होंडा कम्पनी ने अभी तक जितनी भी गाड़ियां मार्केट में लॉन्च की हैं उन सब की कीमत काफी किफायती और बेहतरीन देखने की मिलती है।
इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में लांच करने से पहले इसकी कुछ फोटोज को जारी कर दिया गया है जिससे पता लगता है बाइक को पूरी तरह से रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है और इसे पूरी तरह से चीन में वुयांग होंडा फैक्ट्री में बनाया गया है और इसके तीन वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा, वैसे होंडा अपनी इस बाइक को अगले महीने सितंबर 2024 में लॉन्च करने वाली है।

Honda CGX 150 बाइक के फीचर्स:
होंडा कंपनी के मुताबिक इस बाइक में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपने अभी तक किसी और बाइक में नहीं देखे होंगे, इसमें आपको ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक सिस्टम, डुअल शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और 17 इंच के बड़े स्पोक अलॉय व्हील्स दिए जाते हैं इसके साथ ही डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिप डेटा, फ्यूल गेज और अन्य जरूरी जानकारी को स्पष्ट रूप से दिखाता है इसके स्टाइलिश हेडलाइट्स और टेललाइट्स रात के समय बेहतर दृश्यता ओर आधुनिक लुक प्रदान करते हैं साथ ही इसमें स्मार्ट की और कीलेंस एंट्री की भी सुविधा दी जाती है जो एक सहज अनुभव प्रदान करती है। इस बाइक में गोलाकार हेडलैंप, गोल आकार की रियर व्यू मिरर, फॉर्क गैटर्स, कर्वी फ्यूल टैंक और मिनिमल बॉडी पैनलिंग दी गई है साथ ही इस बाइक के कैफे रेसर वरिएंट में बार एंड डुअल टोन मिरर, लाल शेड में फ्रेम और पीछे की तरफ हंप के साथ राइडर ऑनली सीट दी गई है और इसके फ्यूल टैंक में सिग्नेचर ब्लू, व्हाइट और रेड कलर का मिश्रण दिया गया है जिसकी सीट डुअल टोन है और रियर सस्पेंशन स्प्रिंग्स को रेड कलर से पेंट किया गया है।

Honda CGX 150 बाइक का इंजन और माइलेज:
इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन और माइलेज की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी परफार्मेंस और अधिक बढ़ाने के लिए इसमें काफी दमदार इंजन इंजन दिया है, इस बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड दिया जाएगा जो कि 12bhp की पॉवर को जनरेट करेगा और खराब रास्तों पर जल्दी हीट नहीं होगा साथ ही इस बाइक 98 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज दिया जायेगा और ये बाइक 98 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।

Honda CGX 150 बाइक का डिजाइन:
इस बाइक के तेज किनारे और एग्रेसिव डिजाइन इसे एक स्टाइलिश लुक प्रदान करते हैं साथ ही इस बाइक में स्पोर्टी ग्राफिक्स और आक्रामक हेडलाइट्स इसे सड़कों पर एक प्रमुख उपस्थिति बनायेंगे, इसकी स्लिम और एयरोडायनेमिक बॉडी ने इसे बेहतर एयरोडायनामिक्स प्रदान किया है जो ना केवल इसकी स्टाइल को बढ़ाती है बल्कि सवारी को आराम बनाती है।

Honda CGX 150 बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं जिससे कि राइडर को टूटी सड़कों पर काम झटके महसूस हों, बाइक में थोड़ी ऊपर की तरफ उठे हुए एक्जॉस्ट दिए गए हैं जो कि हल्की ऑफ रोडिंग क्षमताओं को दिखाता हैं साथ ही बाइक का कुल वजन 128 किलोग्राम का है।

Honda CGX 150 बाइक में सुविधा और आराम:
इस बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा दी जाती है जो कि ब्रेकिंग के दौरान स्किडिंग को कम करती है और सुरक्षा बढ़ाती है साथ ही इसमें आराम के लिए आरामदायक और चौड़ी सीट लंबी यात्रा के दौरान बेहतर आराम और समर्थन करती है।

Honda CGX 150 बाइक की कीमत:
इस बाइक की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1.7 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

Also read ; Honda का ये स्कूटर देता है 46 Kmpl का माइलेज, कीमत 80 हजार से भी कम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *