Honda CB300F Flex Fuel Bike: होंडा ने लॉन्च की भारत की पहली Flex Fuel मोटरसाइकिल

Durga Pratap
4 Min Read

होंडा इंडिया ने अपनी नई CB300F बाइक को लॉन्च कर दिया है, जो भारत की पहली 300cc Flex Fuel मोटरसाइकिल है, खरीददार अब होंडा के बिगविंग डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल को रिजर्व कर सकते हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए है और यह ब्रांड के 2050 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के वैश्विक लक्ष्य का हिस्सा है, न्यूज वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल ऐसे समय में आया है, जब कंपनी इस साल के अंत से पहले एक्टिवा बेस्ड EV का उत्पादन शुरू करने के लिए काफी चर्चा में है।

Honda CB300F Flex Fuel Bike का पॉवरट्रेन:
अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो मोटरसाइकिल में E85 फ्यूल के साथ 293.52cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फोर स्ट्रोक, F1 इंजन दिया गया है और यह इंजन 24.54bhp की अधिकतम पॉवर और 25.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पॉवरट्रेन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिसमें स्टैंडर्ड असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है, आपको बता दें कि कंपनी ने होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल को एक वेरिएंट और दो पेंट स्कीम जैसे रेड और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में पेश किया गया है।

Honda CB300F Flex Fuel बाइक की खूबियां:
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्डन कलर का यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एडवांस फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस, गैर पोजिशन, इंडिकेटर और क्लॉक, इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर समेत कई सारी खूबियां मौजूद हैं।

Honda CB300F Flex Fuel बाइक की कीमत और कलर ऑप्शन:
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,70,000 रुपए है साथ है इसे आप स्पोर्टी रेड और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे दो कलर ऑप्शन में देशभर के होंडा बिगविंग डीलरशिप पर खरीद सकते हैं, सबसे खास बात यह है कि इथेनॉल गैसोलीन के मुकाबले सस्ता ईंधन है, यानी इस बाइक के परिचालन में कम खर्च होगा, इथेनॉल को गन्ने के रस और अन्य वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया जाता है।

Honda CB300F Flex Fuel Bike का ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इस बाइक में आगे की तरफ 276mm डिस्क और पीछे की तरफ 220mm डिस्क है जो स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS और होंडा के टॉर्क कंट्रोल सिस्टम से लैस है, वहीं सस्पेंशन के लिए गोल्डन अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक यूनिट का उपयोग किया गया है, आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते से डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।

Honda CB300F Flex Fuel Bike है धांसू फीचर्स से लैस:
इस बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम मौजूद है, इसमें कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस के 5 लेवल के साथ एक ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है, इसके अलावा बाइक में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, टैकामीटर, ट्विन ट्रिप मीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर दिया गया है।

Also read : Honda ने पेश किया एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम, जानें ग्राहकों को कितना होगा फायदा:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *