जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि यंगस्टर्स को हाई स्पीड बाइक्स बेहद पसंद होती हैं साथ ही यंगस्टर्स ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आकर्षक कलर ऑप्शन मौजूद हों और साथ ही बाइक स्पोर्टी लुक के अंदाज में हो, इसी को ध्यान के रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे आइकॉनिक और स्टाइलिश बाइक Hero Karizma XMR को फिर से बाजार में पेश कर दिया है और इस बाइक को कंपनी ने स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है साथ ही में इसमें आपको हैवी सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे। इसमें स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं और ये Hero Karizma XMR बाइक बाजार में Yamaha R15 V4 को टक्कर देती है, तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Hero Karizma XMR के फीचर्स
इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, ऑटो इल्यूमिनेशन, सिग्नेचर H शेप की एलईडी लाइट, बैकलिट स्विच गियर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन,यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंपल हैंडलबार, टेल लाइट और इनवर्टेड डिस्प्ले एलसीडी स्पीडोमीटर भी दिया गया जिससे डायरेक्शन और आपके सारे डाटा का पूरी तरह पता चल जाता है साथ ही इसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, बाइक का बैटरी स्टेट्स, रेंज, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, शिफ्ट एडवाइजरी, गियर शिफ्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और मोबाइल चार्जर पोर्ट भी दिया गया है।
इंजन और पॉवर परफोर्मेंस
इस बाइक में 210cc का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी 4 वॉल्व इंजन दिया गया है जो कि हाई पिकअप के लिए 9250rpm पर 25.15bhp की power और 7250rpm पर क्लिक 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक 35kmpl की हाई माइलेज देती है साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे लंबी दूरी का सफर आप बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं, ये बाइक 3.8 सेकेंड में 0 से 60km तक की रफ्तार पकड़ लेती है।इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जाता हैं और इस बाइक के नए इंजन में ऑयल रिप्लेसमेंट लिमिट को बढ़ाकर 12 हजार किलोमीटर तक कर दिया गया है।
डिजाइन, टायर और सस्पेंशन
ये बाइक देखने में बिल्कुल स्पोर्टी टूरर बाइक लगती है साथ ही इसमें बैठने के लिए बहुत ही बेहतरीन आरामदायक सीट दी गई है और ये बाइक एयरो लाइन डिजाइनिंग में उपलब्ध है। इसको हैंडल करने के लिए सभी फ्लोटिंग पैनल एक साथ काम करते हैं जिससे कि बाइक सवार को गर्मी का एहसास नहीं होता है, ये अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एडजस्ट होने वाली विंडशील्ड दी गई है जो की राइडर को गर्म हवा और खराब मौसम से बचाव करता है।
इस बाइक टायर और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में 37mm डायमीटर पिंच बोल्टेड फॉर्क्स दिए गए हैं साथ ही अच्छी हैंडलिंग के लिए इस बाइक में स्टील ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम लगाया गया है। इस बाइक में 17 इंच के पहिए दिए गए हैं जो कि अपने सेगमेंट से बिल्कुल अलग है और राइडिंग के लिए अच्छे साबित होते हैं, इसमें आपकी सेफ्टी के लिए चैनल एबीएस दिया गया हैं और इस बाइक के टायर को रबर कंपाउंड से बनाया गया है जिससे कि बाइक को मोड़ते समय कोई दिक्कत ना हो।
Hero Karizma XMR की कीमत
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसको आप 3000 रुपए की राशि देकर बुक कर सकते हैं और इस बाइक को आइकॉनिक रेड, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक जैसे कलर में पेश किया गया है।
Yamaha R15 V4 के फीचर्स
इस बाइक में अलॉय व्हील, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, ट्विन एलईडी डीआरएल, बाय फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजिशन लाइट, डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और यामाहा बाय कनेक्ट ऐप भी दिया जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 155cc का इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 18.4bhp की पॉवर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी के मुताबिक ये बाइक 55kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो ये बाइक 1990mm लंबी, 725mm चौड़ी और 1135mm ऊंची है, इस बाइक का व्हीलबेस 1325mm का है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है। इसमें 282mm का फ्रंट डिस्क और 220mm का एयर डिस्क ब्रेक दिया जाता है।
कीमत
इस बाइक की कीमत 1.82 लाख रुपए से लेकर 1.86 लाख रुपए के बीच में है साथ ही ये बाइक डार्क नाइट, रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट में मौजूद है।