जैसा कि आप सभी जानते ही है Hero कंपनी एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी है इसके वाहन को भारत में बहुत ही पसंद किया जाता है उसी को ध्यान में रखते हुए हीरो कम्पनी ने स्कूटर प्रोफाइल को बड़ा करते हुए Xoom 110 का नया एडिशन Combat edition लॉन्च कर दिया है इस स्कूटर में आपको मैट शो ग्रे कलर देखने को मिलेगा और इस स्कूटर को जेट फाइटर ग्राफिक्स के लिए बाजार में उतारा गया है।
Hero Xoom 110 Features?
इस स्कूटर में आपको बहुत ही खास और शानदार फीचर्स देखने की मिलेंगे जो कि इसे अन्य स्कूटरों से अलग बनाते हैं इस स्कूटर में कॉर्नर बैंडिंग लाइट्स दी जायेगी जो कि टर्न करते समय काफी मददगार साबित होगी और इस Hero Xoom के नए एडिशन में बड़े साइज वाले व्हील्स दिए गए हैं।
इस नए एडिशन में नया डिजिटल स्पीडोमीटर देखने की मिलेगा जिसमें कि आप आपने स्मार्टफोन को bluetooth से कनेक्ट कर पायेंगे और इसमें आपको कॉलर आईडी और एसएमएस की जानकारी मिल सकेगी साथ ही में ग्लोव बॉक्स में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी दिया जाएगा और इस स्कूटर के व्हील्स की चौड़ाई 130mm, लंबाई 1881 और ऊंचाई 1118mm दी जायेगी। इन आधुनिक फीचर्स की मदद से आपको इस स्कूटर को चलाने में बहुत है आनंद आएगा और आपके लिए काफी आरामदायक रहेगा।
किस किस होगा इस शानदार स्कूटर का मुकाबला?
इस Hero Xoom का मुकाबला Honda Dio तथा TVs Jupiter के साथ होगा। इस स्कूटर को पुरुष और महिला दोनों ही आसानी से चला सकते हैं और इस स्कूटर को उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लोग स्कूटर में बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स, और पावर चाहते हैं जो कि इस स्कूटर को बेहतरीन और शानदार दिखाता है। ये स्कूटर स्पेशली यूथ को टारगेट करता है आप भी अगर स्कूटर के शौकीन तो ये जानकारी आपको काफी मदद देगी।
Hero Xoom 110 Price?
बात अगर किसी भी नए लॉन्च हुए स्कूटर की होती है सबके मन में पहला सवाल उसकी कीमत के बारे में होता तो आइए आपको बताते है इस स्कूटर की कीमत जिसका कि आप सभी जानते ही हैं Hero company अपने हर वाहन को आम आदमी के बजट को ध्यान में रखकर बनाती है जिसकी वजह से हीरो कम्पनी भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है परंतु ये स्कूटर अब तक का हीरो कम्पनी का सबसे महंगा स्कूटर है जिसमें आपको बहुत ही आधुनिक फीचर्स दिखने को मिलते हैं वैसे इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 80,967 रूपए है।