भारत में बाइक और स्कूटर लवर्स तो बहुत है लेकिन अगर बात करें मोपेड की तो भारत में मोपेड चलाने वालों की भी कमी नहीं है साथ ही भारत में काफी किफायती कीमतों पर मोपेड का एक अलग ही बाजार है इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों से TVS की न्यू जनरेशन मोपेड XL 100 बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई है और ये भारत के लगभग हर किसान के पास मिल ही जाती है।
इस मोपेड में ज्यादा वजन और दो सवारी लेकर आराम से लंबी दूरी का सफर तय किया जा सकता है साथ ही जून 2024 में इस मोपेड की 40,491 यूनिट्स की बिक्री हुई है और बात करें जून 2023 की तो उस समय इस मोपेड की 34,829 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस मोपेड के द्वारा आप आरामदायक सफर तय कर सकते हैं और साथ ही ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर आपको झटकों से बचाने के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में डुअल हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिए जाते हैं।
फीचर्स
इस मोपेड को मॉडर्न फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है इसमें सेंट्रीफ्यूगल क्लच, BS6 कॉम्प्लायंट इंजन, लंबा सस्पेंशन, पॉवरफुल चेसिस,बड़ा फुटबोर्ड और सीट के अंदर सामान रखने के लिए अच्छा खासा स्टोरेज दिया गया है साथ ही ये मोपेड अभी केवल दो वेरिएंट में ही पेश किया गया है इसमें 16 इंच के टायर दिए जाते हैं जो इसको शानदार लुक प्रदान करते हैं साथ ही इसके रियर में बैक रेस्ट भी दिया गया है और इसमें किक तथा स्टार्ट बटन भी दिया जाता है। इसमें बिना ट्यूब का टायर, यूएसबी पोर्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस TVS XL 100 मोपेड में 99.7cc का इंजन दिया गया है जो कि हाई पिकअप के लिए 4.29bhp की पॉवर और 6.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है और ये एक हाई स्पीड मोपेड है। इस मोपेड में आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ ही इसमें वायर स्पोक व्हील भी दिए जाते हैं और इस मोपेड का वजन 88 किलोग्राम का है जिससे इस मोपेड को कंट्रोल करना काफी आसान है।
माइलेज और डिजाइन
कंपनी के मुताबिक ये मोपेड 53.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है साथ ही इसमें आटोमैटिक ट्रांसमिशन और अलॉय व्हील भी दिए जाते हैं। इस मोपेड को रोजमर्रा के कामों के लिए और किसानों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है साथ ही इसमें सेंट्रीफ्यूगल क्लच और सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया जाता है।
अगर इस मोपेड की डिजाइन की बात की जाए तो यह काफी आकर्षक दिखता है और अपनी अपनी स्टाइलिश डिजाइन की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है इसमें बड़ा फुटबोर्ड और पीछे समान रखने के लिए भी रैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसके टर्न इंडिकेटर्स की सुविधा भी दी जाती है।
फ्यूल टैंक और सीट हाइट
इस मोपेड में स्प्लिट सीट और बड़े हेडलाइट, टेललाइट जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं साथ ही स्प्लिट सीट की मदद से आप इस मोपेड के द्वारा आरामदायक सफर तय कर सकते हैं और आपको लंबा सफर तय करने पर भी थकान महसूस नहीं होगी। इस मोपेड में 4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है साथ ही इसमें शानदार गोल लाइट, रियर व्यू मिरर, टर्न इंडिकेटर और सिंपल हैंडलबार भी दिया जाता है। इस मोपेड में शानदार कलर ऑप्शंस भी कंपनी के द्वारा पेश किए गए हैं।
बात करें इस मोपेड की सीट हाइट की तो इसकी सीट हाइट कंपनी ने 787mm की रखी है जिससे इसको कोई भी आराम से चला सकता है साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक, एडिशन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और ये सिस्टम राइडर को दोनों टायरों पर एडिशन की पकड़ प्रदान करता है साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मोपेड 100 किलो तक का वजन लेकर सफर कर सकता है।
कीमत
TVS XL 100 मोपेड के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 57,009 रुपए ऑन रोड पर है साथ ही इसके टॉप मॉडल XL Comfort I Touch की शुरुआती कीमत 71,115 रुपए ऑन रोड पर है।