Toyota Innova Hycross को खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, 35 हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग पीरियड:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एमपीवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी एमपीवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है, अगर आप भी निकट भविष्य में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, एचटी ऑटो में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट पर अक्टूबर महीने में 35 हफ्ते और पेट्रोल वेरिएंट पर 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Toyota Innova Hycross में मिल रहा है दमदार इंजन:
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 7 सीटर और 8 सीटर कंफीग्रेशन में आती है जबकि कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 150मिमी है, दूसरी और अगर पॉवरट्रेन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 174bhp की अधिकतम पॉवर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ ही कार के हाइब्रिड इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

Toyota Innova Hycross के फीचर्स:
इस कार में 3.0 ADAS सूट, एलईडी लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं आपको बता दें कि मारुति सुजुकी 5 जुलाई 2023 को भारत में बैज इंजीनियरिंग टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इनविक्टो के रूप में लॉन्च करेगी।

Toyota Innova Hycross के सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टीएमपीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, लेन कीप एंड डिपार्चर असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Innova Hycross की कीमत:
इसके कीमतों की बात करें तो मलेशिया में 2.0V की कीमत RM 165,000 (लगभग 29.2 लाख रुपए) और 2.0 HEV के लिए RM 202,200 (लगभग 35.85 लाख रूपए) से शुरू होती है, दोनों कीमतें मलेशिया में ऑन रोड हैं और इसमें इंश्योरेंस शामिल नहीं है, वहीं अगर हम भारत स्पेक इनोवा हाईक्रॉस की बात करें तो इसकी प्राइस 18.55 लाख रुपए से शुरू होती है और 27.05 लाख रुपए तक जाती है।

Toyota Innova Hycross मलेशिया में लॉन्च:
मलेशियाई स्पेक इनोवा जेनिक्स का निर्माण इंडोनेशिया में किया जाता है और स्थानीय असेंबली के लिए सीकेडी मार्ग के माध्यम से लाया जाता है, मलेशिया में भारत की तरह हाईक्रॉस के साथ क्रिस्टा भी बिक्री पर है, मलेशिया में स्टैंडर्ड इनोवा दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इस एमपीवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, साथ ही इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm के हैं, पहली बार इनोवा ब्रांड को मोनोशॉक चेसिस और FWD आर्किटेक्चर मिल रहा है, इनोवा में सिटिंग कैपेसिटी का लेआउट 2+2+3 और 2+3+3 है।

भारतीय मॉडल के समान पॉवरट्रेन:
मेड इन इंडोनेशिया टोयोटा इनोवा जेनिक्स में भारत स्पेक इनोवा हाईक्रॉस के साथ समान पॉवरट्रेन मिलता है, नॉन हाइब्रिड रूप में यह 171bhp की पॉवर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जेनिक्स 206Nm इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कुल 184bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।

Also read : Toyota Urban Cruiser Taisor का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानें नए एडिशन की खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *