Citroen C3 Aircross तैयार हुई भारत के लिए, जानें कैसा है डिजाइन:

Durga Pratap
4 Min Read

फेस्टिव सीजन से पहले Citroen ने नई अपडेटेड C3 Aircross की कीमत का ऐलान कर दिया है, सबसे खास बात यह है कि C3 Aircross फ्रेंच ऑटो दिग्गज की भारत में पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार रही है, अपडेटेड C3 Aircross एसयूवी कार को एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए 8.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा, साथ ही कंपनी ने कहा कि यह कीमत सीमित समय के लिए लागू रहेगी, Citroen ने 30 सितंबर से अपडेटेड C3 Aircross एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, भारतीय बाजार ने ये कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।

Citroen C3 Aircross फैमिली कार के लिए है बढ़िया चॉइस:
अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो 7 सीटर एसयूवी अच्छा ऑप्शन रहेगी, सिट्रोएन C3 क्रॉसओवर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार 7 सीटर ऑप्शन के साथ आयेगी, ऐसे में बड़ी कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए C3 Aircross बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।

नई Citroen C3 Aircross में क्या है मुख्य बदलाव:
इस कार में 1.2 लीटर 110 टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा, Citroen C3 Aircross एसयूवी में अब 1.2 लीटर प्योरटेक 82 इंजन मिलता है और यह इंजन 105 bhp की पॉवर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह 1.2 लीटर 110 टर्बो पेट्रोल यूनिट से थोड़ा कम पॉवरफुल है जो 106bhp का पीक पॉवर और 205Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है साथ ही इस नई कार में तीन अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।

Citroen C3 Aircross में दिए गए हैं नए फीचर्स:
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है, बदलावों की बात करें तो एसयूवी में अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल, सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल, पॉवर फोल्डिंग ओआरवीएम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडो स्विच, पॉवर फोल्डिंग ओआरवीएम के साथ साथ रियर एसी वेंट्स भी दिए जायेंगे।

Citroen C3 Aircross में बढ़ गई सुरक्षा:
सेफ्टी की बात करें तो इस एसयूवी में अब छह एयरबैग्स और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए जायेंगे, इस एसयूवी में अब सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 40 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और इन फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट शामिल है।

Citroen C3 Aircross में है ऑटोमैटिक इंटीरियर:
भारत स्पेक और इंडोनेशिया स्पेक मॉडल में अधिकांश इंटीरियर एक समान है हालांकि इसके सीट कलर्स अलग अलग हैं और भारत में C3 Aircross में सिंगल टोन बेज सीटें बनेगी जबकि इंडोनेशिया स्पेक मॉडल में डुअल टोन ग्रे और ब्लैक सीटें दी गई हैं, इसे इंडोनेशिया में केवल 7 सीट कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है जबकि भारत में 5 सीट और 7 सीट कंफीग्रेशन का ऑप्शन मिलता है।

Citroen C3 Aircross की कीमत और मुकाबला:
भारत में C3 एयरक्रॉस के लिए बुकिंग सितंबर से शुरू होगी इसकी कीमत 9 लाख रुपए से 14 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है, इसकी डिलीवरी अक्टूबर तक शुरू हो सकती है, लॉन्चिंग के बाद इसकी मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर और होंडा एलिवेट से होगा।

Also read : नई Citroen C3 Aircross हुई लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *