BYD EMax 7: BYD की ये कार होने वाली है जल्दी ही लॉन्च, जानें इसकी कीमत:

Durga Pratap
4 Min Read

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारत में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक MPV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसको लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की है साथ ही इसे मौजूदा BYD e6 का फेसलिफ्ट मॉडल माना जा रहा है और अन्य वैश्विक बाजारों में M6 नाम से इसको बेचा जाता है, इस आगामी इलेक्ट्रिक BYD Emax 7 MPV में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा मौजूदा e6 के 5 सीटर केबिन की तुलना में 7 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

BYD EMax 7 में क्या होंगे फीचर्स:
इस कार को तीन रो सिटिंग के साथ लाया जायेगा, इसके साथ ही इसमें फीचर के तौर पर V2L, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, 6 एयरबैग्स, टीपीएमएस, ऑटो होल्ड, आईसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, एबीएस, ईएससी, टीसीएस, ईबीडी, वीडीएस, एचबीए, एचएचसी, पैनॉर्मिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, 12.8 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एलईडी लाइट्स, फॉलो मी लैंप, की लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

BYD EMax 7 की क्या होगी रेंज:
इस इलेक्ट्रिक MPV में 71.8kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जायेगा, जिसको फुल चार्ज में 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है साथ ही इसमें लगी मोटर से इसे 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड से चलने में 8.6 सेकंड लगते हैं, फ्रंट व्हील ड्राइव वाली इस एमपीवी में लगी मोटर से 150 किलोवाट की पॉवर और 310Nm का टॉर्क जनरेट होगा।

कब आयेगी BYD EMax 7:
BYD की तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में BYD EMax 7 MPV को लॉन्च किया जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2024 में इसे ऑफिशियली तौर पर भारतीय बाजार में लाया जा सकता है हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है।

BYD EMax 7 में होंगे ये बदलाव:
इस ईमैक्स में अपडेटेड BYD लोगो के साथ एक नई ग्रिल और एलईडी हैडलाइट्स का नया सेट मिलेगा जबकि नीचे के बंपर में भी बदलाव किया गया है, इसके साथ ही इसमें नए 10 स्पोक अलॉय व्हील और पीछे की तरफ नया कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप सेटअप दिया जायेगा, इस लेटेस्ट कार के केबिन में सीट्स की एक और रो जोड़ी गई है, इसके अलावा इसमें एक घूमने वाली बड़ी 12.8 इंच टचस्क्रीन, एक नया स्टीयरिंग व्हील और इसमें एक अपडेटेड ड्राइव सिलेक्टर भी दिया जायेगा।

BYD EMax 7 का किससे होगा मुकाबला:
BYD की तरफ से इसे तीन रो सिटिंग और 6 7 सीटों के ऑप्शन के साथ लाया जायेगा ऐसे में इसका मुकाबला Toyota Innova Hycross के साथ हो सकता है।

BYD EMax 7 की क्या होगी कीमत:
इस कार की कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि लॉन्चिंग के बाद इसकी संभावित कीमत 30 लाख रुपए के आस पास की हो सकती है।

Also read : BYD ने लॉन्च की BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार, ये देगी सिंगल चार्ज में 521 km की रेंज, जानिए कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *