Bullet 350 बाइक का बटालियन ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, जाने क्या हैं इसकी खूबियां:

Durga Pratap
4 Min Read

भारतीय बाजार में 350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने दिल्ली में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Bullet 350 का बटालियन ब्लैक एडिशन लॉन्च किया जो कि रेट्रो लुक को नई तरह से परिभाषित करती है और ये उन लोगों को ज्यादा पसंद आने वाली है जिन्हें बुलेट के पुराने मॉडल से अब भी लगाव है, इस नई Bullet 350 बटालियन ब्लैक एडिशन में बेंच सीट और हैंड पेंटेड गोल्ड पिंस्ट्रिप्स के साथ ही सिग्नेचर बुलेट टैंक और साइड पैनल पर 3D बैज जैसे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स दिखाई देते हैं।

Bullet 350 Batalian Black Edition की स्टोर्स पर बुकिंग और टेस्ट राइड शुरू:
रॉयल एनफील्ड ने बुलेट की मजबूती और ऐतिहासिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए मॉडल यानी Bullet 350 बटालियन ब्लैक एडिशन को बुलेट कम्युनिटी के प्रति एक स्पेशल गिफ्ट के तौर पर पेश किया है, ऐसे में जो भी लोग इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए नई बुलेट खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें बटालियन ब्लैक एडिशन के रूप में नया ऑप्शन मिला है, साथ ही इसकी बुकिंग और टेस्ट राइड 13 सितंबर से दिल्ली के 25 स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।

Bullet 350 Bataliyan Black edition को देखकर पुरानी बुलेट की याद ताजा हो जाती है:
रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट बटालियन ब्लैक एडिशन के लुक और डिजाइन की बात करें तो ये बाइक उन लोगों के लिए खास है जो अपनी फेवरेट बाइक में पुराना स्टाइल चाहते हैं, रॉयल एनफील्ड ने इस मॉडल में कुछ पुराने डिजाइन को वापस लाकर यादों को ताजा किया है, जैसे बेंच सीट, विंटेज स्टाइल टेल लाइट, हैंड पैंटेड सोने की पिंस्ट्रिप्स, टैंक और साइड पैनल बैज, स्पोक व्हील्स के साथ क्रोम रिम और ब्लैक मिरर साथ ही इसमें 300mm के फ्रंट डिस्क और 153mm के रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस भी मिलता है।

Bullet 350 Bataliyan Black edition का इंजन और पॉवर:
इस बाइक को जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए 349cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है, जो कि हाई स्पीड के लिए 6100rpm पर 20.2PS की पॉवर और 4000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही आप लोगों को बता दें कि बटालियन ब्लैक एडिशन को मिलिट्री वैरिएंट के ऊपर रखा गया है, बुलेट 350 में ब्लैक गोल्ड और स्टैंडर्ड टॉप और मिड वेरिएंट है।

Bullet है लोगों के जीवन के हिस्सा:
New Bullet 350 बटालियन ब्लैक एडिशन लॉन्च के मौके पर रॉयल एनफील्ड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि बुलेट ऐसी मोटरसाइकिल है जो लंबे समय से लोगों के जीवन का अहम हिस्सा रही है, अब New Bullet 350 बटालियन ब्लैक एडिशन हमारी कम्युनिटी और उन राइडर्स के लिए गिफ्ट की तरह है जिसमें पुराने डिजाइन और बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस का खास ध्यान रखा गया है।

Bullet 350 Bataliyan Black edition की कीमत:
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,74,730 रुपए एक्स शोरूम पर है।

Also read ; Royal Enfield लेकर आ रही है अपनी नई बाइक, जो देगी 32 का माइलेज, इस दिन होगी लांच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *