जैसा कि आपको शायद पता होगा कि Bajaj Pulsar N160 यूथ की पसंदीदा बाइक है और यूथ को ही ध्यान में रखकर कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं जिसकी वजह से ये बाइक अब बहुत ज्यादा शानदार लगने लगी है।
इस बाइक पर लंबा सफर तय करने के बाद भी आपको कोई थकान और कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही इस बाइक में 164.82cc ऑयल कूल्ड इंजन भी लगा है जो कि 16PS की पॉवर उत्पन्न करेगा और हर तरह के मौसम में ये इंजन एक दम बढ़िया चलेगा और वहीं इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रूपए है। आइए बताते हैं आपको इस बाइक के 5 नए टॉप फीचर्स बारे में सारी जानकारी।
- USD फॉर्क्स : Bajaj Pulsar N160 में आ गए 5 नए शानदार फीचर्स, जानकर उड़ जायगे होश में एक नया फीचर ये भी जोड़ा गया है है फीचर राइडर को टूटी सड़कों पर झटकों से बचाएगा और स्मूथ रोड देगा।
- Dual चैनल ABS: इस नई पल्सर में अच्छी ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और साथ ही इसमें आगे और पीछे के टायर में डिस्क ब्रेक भी दिया गए हैं। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि रास्ते चाहें जैसे भी हो इसको चलाते समय आपका हैंडलिंग एक्सपीरियंस भी बनेगा और बाइक आपके कंट्रोल में रहेगी। इस बाइक में स्टेबल ब्रेकिंग भी दी जाती हैं जिससे ये खराब से खराब रास्तों पर भी स्मूथली चलेगी।
- डिजिटल स्पीडोमीटर: इस नई अपडेट पल्सर में डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया जा रहा है और साथ ही इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलेगा जिससे आपको नेविगेशन देखने के लिए बार-बार फोन नहीं देखना पड़ेगा।
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: इस नई पल्सर बाइक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है जिससे आप अपना मोबाइल कनेक्ट करके कॉल और एसएमएस अलर्ट का फायदा ले पाएंगे और डिस्प्ले पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। वैसे राइड करने के समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी जिनके फोन कॉल्स बहुत आते हैं उनके लिए ये फीचर फायदेमंद है।
- थ्री ड्राइविंग मोड: इस बाइक में थ्री ड्राइविंग मोड हैं रोड, रेन और ऑफ रोड जिससे कि ये बाइक कच्ची सड़कों पर और बारिश में भी आसानी से निकल जाया करेगी और आप बिना किसी दिक्कत के राइड कर सकते हैं। आप इस बाइक में सड़क के हिसाब से मोड चुन सकते हैं।