देश की सबसे बड़ी टू व्हील एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली पल्सर के न्यू मॉडल Pulsar N125 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है साथ ही कंपनी ने इसके लिए 16 अक्टूबर का इनवाइट भेजा है और इस इनवाइट में ऑल न्यू पल्सर लिखा है, कंपनी ने इनवाइट में मॉडल का जिक्र नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये Pulsar N125 ही होगा, और इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है ऐसे में फाइनली इसके लॉन्च की डेट सामने आ गई है।
शहर के हिसाब से प्रीमियम होगी बाइक:
बजाज के लॉन्च इनवाइट से पता चलता है कि आने वाली पल्सर मजेदार, चुस्त और शहरी होगी, शहरी शब्द का मतलब है कि नई पल्सर N125 स्पोर्टी और युवा स्टाइल वाली प्रीमियम कंप्यूटर हो सकती है, स्पाई इमेज से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में मस्कुलर लुक वाले फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट और टू पीस ग्रैब रेल होंगे साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप भी दिया जायेगा।
Bajaj Pulsar N125 का इंजन:
इस नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 का वही 125cc का सिंगल सिलेंडर मोटर मिलेगा, हालांकि बाइक को स्पोर्टी कैरेक्टर देने के लिए इंजन में बदलाव किया जा सकता है, साथ ही इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और बजाज पल्सर N125 का मुकाबला TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R से होगा और इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए के आसपास होती है।
Bajaj Pulsar N125 के सेफ्टी फीचर्स:
इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम शामिल किया जा सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि बजाज सिंगल चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट पेश कर सकता है, सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेगा, फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल भी मिल सकता है।
Bajaj Pulsar N125 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन:
इस बाइक में ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक शामिल किया जा सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि बजाज सिंगल चैनल ABS के साथ रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट पेश कर सकता है, सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेगा।
Bajaj Pulsar N125 का डायमेंशन:
इस बाइक की लंबाई 2055mm की होगी, इसकी चौड़ाई 755mm की रखी जायेगी साथ ही इसकी ऊंचाई 1060mm की रखी जायेगी और इसका व्हीलबेस 1320mm का रखा जायेगा जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का दिया जायेगा।
Also read : Bajaj Freedom 125: दुनिया की ये पहली सीएनजी बाइक बनी बिक्री में नंबर वन, जानें कीमत: