Bajaj ने लॉन्च किया ये नया स्कूटर, फीचर्स जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

Durga Pratap
4 Min Read

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Chetak 3201 का Special Edition भारत में लॉन्च कर दिया है साथ ही ये स्पेशल एडिशन स्कूटर कम्पनी के टॉप एंड प्रीमियम मॉडल पर आधारित है, इस स्कूटर में टोन ऑटो टोन एंबोस्ड डेकल्स और क्विलटेड सीट्स के रूप कई बदलाव नजर आते हैं, इस टॉप एंड प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित स्कूटर में ब्रुकलिन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है साथ ही इसमें सॉलिड स्टील बॉडी दी जाती है, स्कूटर का ये मॉडल पानी प्रतिरोध के लिए IP 67 रेटेड है साथ ही ये इस महीने एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध है, अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं इस स्कूटर के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 के शानदार फीचर्स

इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक कलर टीएफटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो हैजर्ड लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, स्पोर्ट राइड, कस्टोमाइजेबल थीम्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टीविटी दी जाती है।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम

इस बजाज के चेतक स्कूटर में प्रीमियम, अर्बन (3201) और नया स्पेशल एडिशन शामिल है साथ ही इसको इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के तहत मंजूरी दे दी गई है और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना में भी ये भागीदार है, इस खास एडिशन के साथ बजाज कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में स्थिति मजबूत करना है इसके साथ ही ये ग्राहकों को एक विशिष्ट और सुविधा संपन्न ऑप्शन प्रदान करता है।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 पावर्ट्रेन

इस एडिशन में 3.2kWh का बैटरी पैक दिया जाता है जिसको फुल चार्ज होने में 136 किलोमीटर की रेंज मिलती है साथ ही इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनट लगता है और ये स्कूटर 73 kmph की टॉप स्पीड देता है इसके साथ ही इसमें इको और स्पोर्ट्स दो मोड दिए जाते हैं, इस स्कूटर की सीट हाइट 770mm की दी गई है वही इसका कुल वजन 115 किलोग्राम का है।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 डिजाइन

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टील बॉडी के साथ आता है साथ ही इसके साइड पैनल पर ‘चेतक’ डिकल्स स्कफ प्लेट और डुअल टोन सीट दी जाती है इसके साथ ही इस स्कूटर में कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ग्रैब रेल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी जाती हैं। इस स्कूटर के पैडेड सीट्स पर कई अपडेट किए गए हैं इसके साथ इसमें आटोमैटिक इमरजेंसी लाइट की भी सुविधा प्रदान की जाती है और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और बैटरी IP 67 वॉटर प्रूफिंग दी जाती है।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 ऑनलाइन उपलब्ध

बजाज ऑटो कंपनी के मुताबिक ये न्यू Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और ई कॉमर्स कंपनी के बीच अपनी तरह का पहला सहयोग है, जिससे ग्राहक अब इस स्कूटर को ऑनलाइन भी खरीद पाएंगे और इसी बाकी की कागजी कार्यवाही डीलरशिप द्वारा दी जायेगी और बजाज ने अपने इस स्कूटर को ऑनलाइन बेचने के लिए अमेजन के साथ हिस्सेदारी की है।

Bajaj Chetak Special Edition 3201 कीमत

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *