Amogy Urine Tractor: पेट्रोल और डीजल की जगह यूरिन से चलेगा ये ट्रैक्टर:

Durga Pratap
4 Min Read

हर कोई पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है, यही वजह है कि हर कोई पेट्रोल डीजल के ऑप्शन तलाश रहा है, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कंपनियां और सरकार ईंधन के ऑप्शन तलाश करने की दिशा में काम कर रही है साथ क्या आप यकीन करे पाएंगे कि अगर आपको पता चले कि एक ऐसा ट्रैक्टर भी है जो ना ही पेट्रोल और ना ही डीजल से चलता है बल्कि ये ट्रैक्टर यूरिन से चलता है साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कभी हो सकती है लेकिन यूरिन एक ऐसी चीज है जिसकी कमी कभी नहीं होने वाली है , सबसे खास बात ये है कि आज हम इस आर्टिकल में आपको इस ट्रैक्टर के बारे में बताएंगे उसको चलने के लिए यूरिन को जरूरत पड़ती है।

Amogy Urine Tractor:
अमेरिकी कंपनी अमोगी ने कुछ समय पहले एक ऐसा ट्रैक्टर तैयार किया था जो अमोनिया से चल सकता है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हम लोगों की यूरिन में अमोनिया की मात्रा भरपूर होती है यही वजह है कि इस कंपनी ने एक ऐसा अनोखा आइडिया सोचा जो कंपनी के लिए काम भी कर गया और कंपनी यूरिन से स्कूटर चलाने में कामयाब भी हुई।
कंपनी ने एक ऐसा रिएक्टर बनाया जो अमोनिया को तोड़कर उससे ऊर्जा पैदा करने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करता है यानि साफ है कि अगर आप ट्रैक्टर या किसी अन्य वाहन के टैंक में यूरिन डालते हैं तो वह नहीं चलेगा बल्कि उसी प्रोसेस करके ईंधन के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। डीडबल्यू ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यूरिन को अमोनिया में बदला जा सकता है, जिसका इस्तेमाल ऊर्जा पैदा करने के लिए किया जा सकता है।

कंपनी ने ट्रैक्टरों के साथ किया प्रयोग:
कंपनी ने वर्तमान में ट्रैक्टरों के साथ इसका प्रयोग किया लेकिन भविष्य में इसे समुद्र में जाने वाले मालवाहक जहाजों पर संचालित करने की योजना है, चूंकि अमोनिया का उपयोग उद्योग में दशकों में किया जा रहा है इसलिए इसके भंडारण के लिए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था है। इसके हेरफेर और वितरण के लिए उपकरण पहले से ही उपलब्ध है चूंकि अमोनिया कार्बन डाइऑक्साइड नहीं छोड़ता है और ऊर्जा से भरपूर है, इसलिए यह कार्बन मुक्त परिवहन के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

वातावरण नहीं होगा प्रदूषित:
पेट्रोल और डीजल से ट्रैक्टर चलने की वजह से वातावरण भी प्रदूषित होता है लेकिन यूरिन या फिर अमोनिया से चलने वाले ट्रैक्टर के साथ इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है, यूरिन से चलने वाला ट्रैक्टर C20 रिलीज नहीं करता है और इसकी एनर्जी डेंसिटी भी हाई होती है।
यूरिन को अमोनिया में बदला जाता है और इससे ऊर्जा पैदा की जा सकती है, Amogy कंपनी ने एक ऐसा रिएक्टर तैयार किया है जो अमोनिया को तोड़ता है और हाइड्रोजन का इस्तेमाल कर उससे ऊर्जा बनाने का काम करता है, इसके बाद लिक्विड अमोनिया से कई घंटों तक दौड़ सकता है, इसका मतलब है कि यूरिन से दौड़ने वाला ट्रैक्टर कार्बन नहीं फैलाता और वातावरण को किसी भी तरह से प्रदूषित नहीं करता है।

Also read ; World EV day: इस मौके पर घर लाएं बेहतरीन स्कूटर, जानें कौन से हैं वो बेहतरीन स्कूटर:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *