Hyundai Alcazar Facelift की बुकिंग हुई शुरू, मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत:

Durga Pratap
5 Min Read

साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Alcazar को लॉन्च किया था लेकिन कंपनी अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में पेश करने जा रही है और इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग को शुरू कर दिया है, ये कार 6-7 सीटर कैपेसिटी के साथ इंडियन मार्केट में आएगी। इस नए Alcazar Facelift मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इस कार की बुकिंग विंडो को खोल दिया गया है और 25,000 टोकन राशि के जरिए इस कार को आप बुक कर सकते हैं।
कम्पनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हम अपनी प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग विंडो खोलकर बहुत खुश हैं और भारत में इस कार के 75,000 से भी ज्यादा ग्राहक हैं साथ ही ये कार अपने प्रीमियम इंटीरियर, रोड प्रेसेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आने वाली 9 सितंबर 2024 को इस एसयूवी को बाजार में लॉन्च करेगी जिसके इसकी डिलीवरी कम्पनी द्वारा शुरू कर दी जायेगी।

Hyundai Alcazar Facelift का डिजाइन:
इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें इसके फ्रंट डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, इसमें नया बंपर, स्किड प्लेट और डार्क क्रोम ग्रिल देखने को मिलता है जो इसको बोल्ड एसयूवी बनाता है इसके साथ ही इसमें H शेप वाले डीआरएल, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स के साथ 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी दिए जायेंगे। इसमें ब्लैक पेंटेड व्हील आर्चेड क्लैडिंग, ब्रिज टाइप रूफ रेल और सिग्नेचर कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ टेलगेट इसके रियर लुक काफी शानदार बनाते हैं।

Hyundai Alcazar Facelift के फीचर्स:
इस कार में आपको इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन, टॉप वेरिएंट में डुअल जोन आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोर्मिक सनरूफ, फ्रंट वैंटिलेटेड सीट्स, डुअल कैमरा डैशकैम साथ ही 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए जायेंगे, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, धांसू डिजाइन वाला डैशबोर्ड डिजाइन, मल्टीपल एयरबैग्स और एंबिएंट लाइटिंग दी जाती है।
इस एसयूवी का रियर लुक एसयूवी को चौड़ा, लंबा और फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करता है, हाईटेक और आलीशान इंटीरियर केबिन को एक अपमार्केट और डायनेमिक एहसास प्रदान करता है।

Hyundai Alcazar Facelift का इंजन और पॉवर परफोर्मेंस:
इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 160PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको 1.5 लीटर का डीजल सीआरडीआई इंजन भी देखने को मिलेगा जो कि 116PS की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और ये 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में से किसी एक के साथ जुड़ सकता है। अनुमान ये भी है कि इस नए मॉडल में 2.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।

चार चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी Hyundai Alcazar Facelift:
रिपोर्ट्स के मुताबिक बयान में कहा गया है कि इस कार को चार अलग अलग वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं और ये एसयूवी 9 कलर ऑप्शंस में लॉन्च की जायेगी।

Hyundai Alcazar Facelift का डायमेंशन:
इस कार की लंबाई 4500mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1790mm की होगी और इसका व्हीलबेस 2760mm का होगा वहीं इस कार का कुल वजन 1435 किलोग्राम का होगा।

Hyundai Alcazar Facelift की कीमत:
इस कार की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 16.78 लाख रुपए से लेकर 21.28 लाख रुपए तक की होगी और ये कार Maruti XL6 और kia Carens को टक्कर दे

Also read : Hyundai Aura: ये कार हुई अब GST फ्री, खरीदने पर बचेंगे 1.38 लाख रुपए, जाने कीमत:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *