ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ रही फोर व्हीलर सेगमेंट में नई नई गाड़ियों की मांग को देखते हुए आज भारत के बाजार में एक और नई गाड़ी एंट्री लेने जा रही है, ऐसे में फ्रांस की पॉपुलर कंपनी सिट्रोएन ने भारत में अपनी जड़ें मजबूत करने की ठान ली है, सिट्रोएन अपनी Citroen Basalt SUV को आज 9 अगस्त 2024 को लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको कई जबरदस्त फीचर, न्यू डिजाइन और दमदार इंजन देखने को मिलेगा और इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व से होगा साथ ही इसमें 16 इंच के कट अलॉय व्हील्स भी दिए जायेंगे जो इसको बहुत ही आकर्षित बनायेंगे और इसमें आपको मैट फिनिश के साथ बॉडी क्लैडिंग भी देखने को मिल सकती है, अगर आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, आइए बताते हैं आपको इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Citroen Basalt SUV के फीचर्स
इस कार में एक 10.2 इंच का एलईडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑल डिजिटल इंस्ट्यूमेंटेशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, पावर स्टीयरिंग, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, इंपैक्ट बीम, डीआरएल हेडलाइट्स, 360 डिग्री कैमरा और वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी जाती हैं इसके साथ ही इसमें 7 इंच का फुल डिजिटल क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं
Citroen Basalt SUV का इंजन और परफॉर्मेंस
ये कार C3 एयरक्रॉस की तरह ही CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन दिया जायेगा साथ ही इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन आपको देखने को मिल सकता है, इसमें मैनुअल वेरिएंट की 110PS की पॉवर और 190Nm का टॉर्क मिलेगा वहीं छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से इसको 110PS की पॉवर और 250Nm का टॉर्क मिलेगा, कंपनी के अनुसार ये कार 20 किलोमीटर तक की माइलेज देगी।
Citroen Basalt SUV का डिजाइन
इस कार में कम्पनी का सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलेगा साथ ही इसमें कूप डिजाइन दिया गया है जिससे कि आपको ड्राइविंग के दौरान कोई भी दिक्कत ना हो, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक ट्वीक्ड ग्रिल दी जायेगी जिसमें ब्लॉक अलॉय पीले रंग के साथ बेहद ही आकर्षक दिखते हैं इसके साथ इसमें एलईडी लाइटिंग सिग्नेचर, पुल टाइप डोर हैंडल्स और पीछे की तरफ रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स, सिल्वर फॉक्स प्लेट और बीच में सिट्रोएन का बड़ा लोगो आपको दिखने को मिलेगा,सिट्रोएन बेसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस की तरह अंडरपिनिंग्स दी जाएगी और इस कार की झुकी हुई रुफलाइन पीछे हिस्से में लगे स्पॉयलर तक जाती है।
Citroen Basalt SUV में मिलेगा फ्लोर माउंटेड रियर AC
इस कार की कुछ जरूरी फीचर्स के चलते आलोचना होती रही है ऐसे में कम्पनी अपनी इस कमी को बेसाल्ट एसयूवी कूप में पूरा करना चाहती है,रेनॉल्ट बेसाल्ट के रिलीज हुए टीजर से पता लगता है कि इस कार में फ्लोर माउंटेड रियर कंडीशनिंग वेंट दिया जायेगा साथ ही शार्क फिन एंटीना और ओआरवीएम के लिए इलेक्ट्रिक रिट्रैक्ट फंक्शन साथ में रियर डोर पर पावर विंडो बटन दिया जायेगा।
Citroen Basalt SUV का डायमेंशन और कलर ऑप्शंस
इसके डायमेंशन की बात करें इसकी लंबाई 4352mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1765mm की और इसकी ऊंचाई को 1593mm का रखा जायेगा साथ ही इसमें 2651mm का व्हीलबेस दिया जायेगा और इसमें 470 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस भी आपको देखने को मिलेगा। इस कार को कंपनी 5 कलर ऑप्शंस में पेश करेगी जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड शामिल होगा।
Citroen Basalt SUV की कीमत
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Basalt Coupe SUV के तौर पर Citroen की ये भारत में पांचवी कार होगी और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के आस पास की होगी साथ ही ये कार अपने सेगमेंट में आने वाली Tata Curvv SUV को टक्कर देगी।