New-Gen Honda Amaze इस दिन होने जा रही है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी सड़कों पर, जानें कीमत

Durga Pratap
5 Min Read

भारत में पॉपुलर गाड़ियों के न्यू जनरेशन मॉडल का लोगों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है साथ ही में इस साल कई गाड़ियां हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी गाड़ियों के न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किए गए हैं साथ ही अब जल्द ही एक और पॉपुलर गाड़ी अपने न्यू जनरेशन मॉडल में लॉन्च होने जा रही है जिसका नाम Honda Amaze है और ये भारतीय बाजार में एक टॉप सेलिंग कार है साथ ही ये एक कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में साबित होती है।

ये कार होंडा की सबसे सस्ती सेडान कार है और कंपनी इस Honda Amaze के New Gen मॉडल को अक्टूबर 2024 में लॉन्च कर सकती है साथ ही इस न्यू जनरेशन कार को उसी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा जिसपर न्यू होंडा सिटी और एलिवेट आधारित है, इस कॉम्पैक्ट सेडान को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है जिससे साबित होता है कि इस कार को कई बदलाव के साथ पेश किया जायेगा और अगर आप भी होंडा की गाड़ियों के फैन हैं और इस कार के लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक खुशी की खबर है कि इस न्यू जनरेशन कार को कंपनी इसी साल 2024 के दिवाली के मौके पर लॉन्च करने वाली है।

New Honda Amaze में क्या होगा नया

होंडा कार्स इंडिया न्यू जनरेशन अमेज कार को फ्रेश लुक के साथ इसके केबिन में भी बदलाव करने वाली है वैसे दूसरे देशों में बिकने वाली होंडा की एंट्री लेवल सेडान पर इसका डिजाइन और स्टाइल आधारित होगा साथ ही कई कॉस्मैटिक बदलाव भी इसमें देखने को मिलेंगे, इसके केबिन की बात करें तो केबिन को रिफ्रेश करने के लिए नई अपहोलस्ट्री, डैशबोर्ड का स्टाइलिश लुक और कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा।

New Honda Amaze फीचर्स

इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, होंडा सेंसिंग सूट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट, रोड डिपार्चर अलर्ट, कोलिशन मेटिगेशन सिस्टम और 14 या 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे इसके साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी कॉम्बिनेशन टेललैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी भी दी जायेगी और इसमें वायरलेस चार्जर के साथ बेहतर सीट ऑप्शन भी दिए जायेंगे।

New Honda Amaze का इंजन

इस न्यू मॉडल कार में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 90bhp की पॉवर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा कंपनी के मुताबिक ये कार 19kmpl की माइलेज देगी साथ ही कंपनी इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल कर सकती है।

New Honda Amaze का डिजाइन

इस न्यू जनरेशन होंडा अमेज को कूप स्टाइल के साथ ओवरऑल लुक और एक्सपीरियंस काफी बेहतर दिखाई देगा, इसमें एक ताजा फ्रंट फेसिया के साथ हेक्सागोनल ग्रिल दिया जायेगा इसके साथ इसमें आकर्षक लाइटिंग एलिमेंट, पुनः डिजाइन की गई क्रोम पट्टी और इसकी ग्रिल पर क्रोम गार्निश दी जायेगी और इस कार के बंपर पार्ट को भी एक फ्रेश लुक प्रदान किया गया है। इसने सी पिलर आपको देखने को मिलेंगे साथ ही इस कार को अधिक प्रीमियम बनाने के लिए इसकी खिड़कियों पर क्रोम गार्निश की गई है, इसमें एक नई विशिष्ट कैरेक्टर लाइन भी देखने को मिलेगी जो कि हेडलैंप से लेकर पीछे टेललैंप तक फैली हुई है।

New Honda Amaze का साइज

इस कार के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3995mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1695mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1501 की होगी, इसके साथ ही इसमें 2470mm का व्हीलबेस दिया जाएगा।

New Honda Amaze की कीमत

अनुमान का तौर पर इस कार की कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *