बाजार में लॉन्च होने जा रही हैं Royal Enfield की 3 शानदार बाइक्स, जानें इसकी खूबियां

Durga Pratap
5 Min Read

भारत में ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड की मांग हमेशा से ज्यादा रहती है वहीं अगर आप भी आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Royal Enfield Classic 350 बाइक कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है साथ ही ये कंपनी को टॉप सेलिंग बाइक में से एक रही है वहीं कंपनी अब इसका न्यू वर्जन जल्दी ही बाजार में लॉन्च करेगी साथ ही रॉयल एनफील्ड कंपनी अब अपनी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आने वाले समय में अपनी तीन बाइक्स के अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसमें Royal Enfield Classic 350, Royal Enfield Himalayan 650 और Royal Enfield Classic 650 twin शामिल होंगी, आइए जानते हैं इन तीनों बाइक्स के बारे में सभी जानकारी।

Royal Enfield Classic 350

भारतीय ग्राहकों के बीच ये बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर है और कंपनी अब इस बाइक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक के अलग-अलग वेरिएंट्स के अलग-अलग नाम रखे जायेंगे जिसमें Heritage, Heritage premium, Singnals, Darks और टॉप वेरिएंट Chrome होगा। इस बाइक में कई शानदार फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे जिसमें एलईडी पायलट लैंप, टेललाइट, हेडलैंप, सबएलईडी, ओडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, यूएसबी सी चार्जर स्टैंड, नेविगेशन और नया स्विचगियर दिया जायेगा, ब्रेकिंग दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क द्वारा नियंत्रित की जायेगी।

इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 349cc का ऑयल कूल्ड इंजन दिया जायेगा जो कि 6100rpm पर 20bhp की अधिकतम पॉवर और 4000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट होगा और इसको 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Royal Enfield Classic 350


इस बाइक की कीमत 1.95 लाख रुपए से लेकर 2.30 लाख रुपए तक की हो सकती है।

Royal Enfield Classic 650 twin

रॉयल एनफील्ड वाले कुछ दिनों में अपनी Classic 650 twin को लॉन्च करने की तैयारी में है साथ ही इसकी कई बार टेस्टिंग के दौरान इसके कुछ स्पाई शॉट्स ऑनलाइन लीक भी हुए हैं और ये बाइक क्रूजर तौर पर पेश की जायेगी। इसको कंपनी ने दमदार और वजनदार लुक देने की पूरी कोशिश की है, इसमें सिल्वर केसिंग, पायलट लैंप, सिंगल पीस सीट सेटअप, एक राउंड एलईडी हेडलैंप साथ ही डुअल चैनल एबीएस सपोर्ट वाले फ्रंट और रियर ब्रेक दिए जायेंगे।
पॉवरट्रेन के तौर पर 650cc का दमदार पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 47bhp की पॉवर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और इसको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Royal Enfield Classic 650 twin कीमत

इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपए से लेकर 3.5 लाख रुपए तक की हो सकती है।

Royal Enfield Himalayan 650

रॉयल एनफील्ड बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए लगातार लगातार अपनी बाइक की रेंज को अपडेट करती जा रही है और नई बाइक्स को लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसमें एक बाइक है Royal Enfield Himlayan 650, साथ ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, इसको खास तौर पर एडवेंचर टूरर के लिए पेश किया जायेगा।

इसमें राउंड शेप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जायेगा जो कि पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी यूनिट होगी साथ ही स्क्रीन का एंगल राइडर की तरफ था जो कि टूरिंग के लिए बेहतर होगा, इसमें ब्लूटूथ और गूगल मैप्स, एलसीडी स्पीडोमीटर, म्यूजिक कंट्रोल, एडजस्टेबल सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर और यूएसडी टेलीस्कोपिक फॉर्क्स दिए जायेंगे। इसके इंजन की बात करें तो 650cc का ट्विन सिलेंडर दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 50bhp की पॉवर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसको 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Royal Enfield Himalayan 650 की कीमत

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 4 लाख रुपए से लेकर 4.2 लाख रुपए तक के बीच में होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *