भारत में लॉन्च हुई Citroen Basalt, जानिए डिटेल्स

Ranjana Pandey
3 Min Read

Citroen Basalt को कंपनी ने महज 4.११ लाख रूपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। कपंनी ने यह प्राइज आगागी वाले वाहनों 31 अक्टूबर तक बुक करने पर ही लागू होगा। भविष्य में कंपनी इस समयूवी की कितगत बड़ा सकती है। Citroen Basalt कूपे-स्टाइल एसयूवी है, जो टाटा कर्व को मुकाबला दे सकता है।

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी निम्ण्क ने भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे – टाइल एसयूवी Basalt को लॉन्च कर दिया है। इसके लान्च के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग महज 11,000 रूपये के टोकन अमाउंट के री सखाया है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो 81 अक्टूबर तक बुक किए गए वाहनों पर ही लागू होगा। और भविष्य में इसकी कीमत बढ़ जाएगा।

Citroen Basalt सीउ स्यरक्रास मॉडल से है प्रेरित करके बनाया गया है। इसका फ्रंट फेस एयरक्रास से ही मिलता जुलता है। स्लोपी रुफलादन भी दिया गया है। इसमे नए डिजाइन के अलॉय व्हील, LED टेल लैंप और चंकी पुअल-टोन रियर बंपर दिया गया है। यह एसयूवी 5 मोनोटोन कलर ओपशन मे लॉन्च हो रहा है जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड शामिल है।

इस कार को काफी हद तक की है। इसका डैशबोर्ड इच का प्रीमियम बनाने की कोशिश C3 Aircross जैसा है और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट शिवस्या, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट 10 25 क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाममेट कशेल, श्री-सोक स्टीवरिया व्हील, रियर AC वेंट्स, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेवितविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी पिछली सीट एडजस्टेबल भाई सपोर्ट भी है जो कि सेनमेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है। कंपनी का कहना है में 410 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। की इस कार

कंपनी ने अभी बस सिद्रायन के बेस मॉडला की कीमत का ऐलान किया है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसके बाकी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा करेगी। देखा जाए तो यह एसयूवी सीधे टाटा कर्व को टक्कर देगी। कंपनी ने सिट्रॉयन को कम कीमत में लॉन्च करके टाटा मोटर्स पर प्रेशर बना दिया है।

कंपनी ने Basalt को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 12 लीटर की क्षमता का श्री-सिलिए पेट्रोल इंजन दिया है, जो की 82hp की पावर और 115 Ng का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टर्बो पेट्रोल इंजन 11077 की पावर जेनरेट करता है। जिसकोढस्पीड मैनुअल गिराखाय और टॉर्क कन्वर्टर गियरबाक्स से जोडा गया है। वहीं नेए एस्पिरेटेड इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *