कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Nissan X-Trail

Ranjana Pandey
3 Min Read

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपनी प्रमुख एसयूवी X-Trail को भारतीय बाजार 49.92 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह वाहन बहुत ही आकर्षक लुक में है और इसकी इंजन बहुत दमदार है। X-Trail को कुल तीन रंगो में लान्च किया है- पर्ल बव्हाइट, शैन्येन सिल्वर और डायमंड ब्लैक ।

ये निसान एक्स-ट्रेल का फोर्थ जेनरेशन मॉडल है जो की मूल रूप से कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट मे साल 2021 से चल रहा है। वैसे तो यह वाहन 5-सीटर और 7- सीटर दोनो सीटिंग लेआउट के साथ आती है। पर भारतीय बाजार में केवल 7 सीटर को ही पेश किया गया है।

इसकी लुका और डिजाइन को देखा जाए तो इस मामले में तो में कुल साइज एसयूवी त्याफी बेहतर है।

कंपनी ने स्पिलिट हेडलैंप, ४- गोशन ग्रिल को डार्क क्रोम से सजाया है। राउंड रोप के व्हील आर्क प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ इसके साइड प्रोफाइल को स्मार्ट लुक देते हैं। इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है। ब्यांके पिछले हिस्से में रैपराउंड LED टेल – लैंप देखने को मिलता है।

इस कंपनी की ने एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का तीन-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट और 12 माइल्ड – हाइब्रिड सिस्टम है। इसे एक CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गिभरवावस से जोड़ा गया है। जो 163 hp की पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है।

निसान एक्स-ट्रेल की में दुशल पैन पैनोरफिर सनरूफ, दुअल – जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्पले, वाचरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कोलेस एंट्री और पशु – बटन स्टार्ट जैसे फिचर दिए जाएंगे। इसके अलावा ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड फंडशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं।

यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। लेकिन बनकी तुलना में एक्स ट्रेल इंजन और पावर आउटपुट के मामले में पीछे नजर आती है है। और साइत खेत कि तुलना में भी छोटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *