इस महीने लॉन्च होंगी ये 3 टू व्हीलर्स, जानें उनकी खूबियां और कीमत

Durga Pratap
6 Min Read

अगर आप आने वाले समय में कोई न्यू बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत खास साबित होने वाला है क्योंकि कुछ दिग्गज टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी अगस्त 2024 के महीने में बाइक्स लॉन्च करने जा रही हैं जिसमें रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बेस्ट सेलिंग बाइक Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड वर्जन शामिल होगा इसके साथ ही BSA Gold Star 650 की बाइक को लॉन्च किया जाएगा और साथ ही OLA की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी आपको इस महीने देखने की मिलेगी, तो आइए आपको बताते हैं इस महीने लॉन्च वाली इन तीनों बाइक के फीचर्स, पॉवर परफोर्मेंस और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Royal Enfield Classic 350

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक का एंट्री लेवल मॉडल स्टैंडर्ड वेरिएंट पहले से ही बाजार में मौजूद है साथ ही कंपनी अब इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर टेस्टिंग कर रही है साथ ही इसको नए Z सीरीज प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जायेगा और इसकी डिजाइन में भी काफी बदलाव किया जायेगा, इसकी दूसरी टेस्टिंग के बाद इसको बाजार में लॉन्च कर दिया जायेगा, आइए जानते हैं इसके बारे में सभी जानकारी।

Royal Enfield Classic 350 फीचर्स और इंजन

इस बाइक ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, स्पीड मीटर, डिजिटल मीटर, फ्यूल मीटर, आरामदायक सीट, रेट्रो लुक वाला राउंड हेडलैंप, फुट पेग, सिंपल हैंडलबार, क्रोम प्लेटेड एक्जॉस्ट, डुअल चैनल एबीएस, फ्रंट और रियर डिस्क दिए जायेंगे।

इसके इंजन की बात करें तो 350cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 20.2bhp की पॉवर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करेगा साथ ही इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, कम्पनी के मुताबिक ये बाइक 32 kmpl तक की माइलेज देगी। इस बाइक में कम्पनी 6 वेरिएंट और कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन देगी और इस बाइक की सीट हाइट 805mm की होगी जिससे इसको कंट्रोल करना बहुत आसान होगा और इसका कुल वजन 195 kg से 198 kg का है साथ ही इसमें 300mm का डिस्क फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए जायेंगे, इसके फ्रंट में 19 इंच के स्पोक व्हील और पिछले हिस्से में 18 इंच के स्पोक व्हील दिए जायेंगे।

Royal Enfield Classic 350 की कीमत

इस बाइक को 2024 अगस्त के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपए एक्स शोरूम पर होगी।

BSA Gold Star

ब्रिटिश दो पहिया वाहन निर्माता BSA की तरफ से भारत के बाजार में जल्दी ही इस बाइक को लॉन्च किया जायेगा, ब्रिटिश ब्रांड क्लासिक लेजेंड्स ने BSA Gold Star के टीजर हो शेयर कर दिया है और इसको 15 अगस्त 2024 की तारीख में लॉन्च किया जायेगा , जानते हैं इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

BSA Gold Star के फीचर्स और इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में 41mm के टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 17 और 18 इंच के टायर, डुअल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, सिंगल सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकामीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, पैसेंजर फुटरेस्ट, मोबाइल फोन चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबल्स टायर, आरामदायक सीट, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर और सिग्नेचर ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जायेगा।

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 650cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 45bhp की पॉवर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करेगा जिसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस बाइक के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया जायेगा और कम्पनी के मुताबिक ये बाइक 35 kmpl का माइलेज देगी, इसमें 780mm की सीट हाइट दी जायेगी, इसका कुल वजन 213 किलोग्राम का होगा वहीं इसमें 1425mm का व्हीलबेस दिया जायेगा।

BSA Gold Star की कीमत

कम्पनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए के आस पास की हो सकती है।

OLA Electric Bike

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए ola इलेक्ट्रिक भी अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था वहीं 2024 के अगस्त महीने में इस कम्पनी इस बाइक को लॉन्च कर सकती है, आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Ola Electric Bike के फीचर्स और बैटरी पैक

इस बाइक के प्रोटोटाइप देखने से पता लगता है इस बाइक को खास तौर पर शहरों की सड़कों के लिए डिजाइन किया गया था जिसकी राइडिंग पोजिशन स्पोर्टी होगी साथ ही इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक दिए जायेंगे। इसमें 5.0 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड दिए जायेंगे।
इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और इसमें 4kWh से 6kWh की बैटरी पैक दी जायेगी और इसका फ्रंट डिजाइन में डायमंड शेप का बनाया गया है।

OLA Electric Bike की कीमत

इस बाइक की कीमत को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा की होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *