Mahindra ने लांच की अपनी नई EV Car, कम कीमत के साथ मिलेंगे न्यू जनरेशन फीचर्स

Durga Pratap
5 Min Read

भारत में महिंद्रा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है साथ ही ये एक भरोसेमंद कम्पनी साबित होती है वैसे इन दिनों भारतीय बाजार में महिंद्रा की एसयूवी कार इस समय छाई हुई है साथ ही महिंद्रा की हर तरह की छोटे से लेकर बड़ी गाड़ियों की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड रहती है और ऐसे में कंपनी अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Mahindra BE.05 EV है इसके साथ ही इस कार को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन टेस्टिंग के दौरान इस कार का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से कवर था, ये कार फ्यूचरिस्टिक लुक में पेश की गई है और ये देखने में एक स्पोर्ट्स कार नजर आती है।

Mahindra BE.05 का डिजाइन

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जायेगा और इसके फ्रंट फेशिया में एक ब्लाइंड ग्रिल, बड़े एयर इंटेक और एलईडी दी जाती है और इसके बोनट एरिया को नुकीला बनाया गया है साथ ही इस कार के साइड में चौकोर व्हील आर्च, पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल और ढलान वाली छत दी गई है। इस कार में पीछे की तरफ एक मोटा रियर बंपर, एक स्पलिट रियर स्पॉइलर, टर्न इंडिकेटर्स, C शेप की एलईडी टेललाइट्स और ढलान वाली विंडशील्ड दी जाती है इसके साथ ही इस कार में एक्स्ट्रा टायर के लिए रूफ माउंटेड कैरियर और एक एक्स्ट्रा बैटरी पैक दिया जाता है ताकि आप लंबे सफर को बिना किसी दिक्कत और रुकावट के पूरा कर सकें।

Mahindra BE.05 के शानदार फीचर्स

इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड एंकरेज सीट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी वेंट, सनरूफ, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं इसके साथ ही इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलते हैं।

Mahindra BE.05 की बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक कार को कम्पनी ने आईएनजीएलओ प्लेटफार्म पर निर्मित किया है इस कार को 2WD और 4WD पावर्ट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा, इस कार के 2WD मॉडल में वॉक्सबैगन से ली गई रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि 286hp की पॉवर और 535Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और वहीं इसके 4WD वेरिएंट में फ्रंट एक्सल मीटर का इस्तेमाल किया जायेगा जो कि 109PS की पॉवर और 135Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये वेरिएंट डुअल मोटर सेटअप के साथ दिया जायेगा।

इस इलेक्ट्रिक कार में 80.0kWh का बैटरी सेटअप दिया जायेगा और ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की स्पीड देगी साथ ही इस कार में 175KW की फास्ट चार्जिंग क्षमता दी जायेगी जिससे ये आधा घंटे में 5% से लेकर 90% तक चार्ज होगी, इस कार में चार्जिंग प्वाइंट आपको आगे की तरफ देखने को मिलेगा।

Mahindra BE.05 का डायमेंशन

इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4370mm की होगी, इसकी चौड़ाई 1900mm की होगी और इसकी ऊंचाई 1653mm की दी जायेगी साथ ही इसमें 2775mm का व्हीलबेस दिया जायेगा जिससे इसको ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी चलाना आसान होगा।

Mahindra BE.05 का एक्सटीरियर और केबिन

इस कार के केबिन में एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए एक डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जायेगा और इसके एक्सटीरियर में एक एयर डक्ट के साथ बोनट और c शेप के एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप और विंग मिरर दिए जाते हैं।

Mahindra BE.05 की क्या होगी कीमत

वैसे महिंद्रा कंपनी ने इस न्यू कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए एक्स शोरूम पर हो सकती है और ये कार अपने सेगमेंट में Tata Harrier EV, Tata Curvv EV और hyundai Creta EV को टक्कर देगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *