Royal Enfield की ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में देती है 38kmpl का माइलेज, जानिए इसकी कीमत

Durga Pratap
5 Min Read

भारत की सड़कों पर धक-धक की आवाज करने के लिए प्रसिद्ध रॉयल एनफील्ड ने अपनी पोर्टफोलियो में लंबे इंतजार के बाद बेहतर परफॉर्मेंस वाली Royal Enfield Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में स्पेन के बर्सिलोना में आयोजित एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च किया है, इस बाइक को भारत के बाजार में लॉन्च होने के बाद लोगों का काफी सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। इस बाइक को कंपनी ने धांसू फीचर्स, दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ पेश किया है और भारत में लोग इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिन से उत्साहित थे इसके साथ ही कम्पनी ने इस बाइक को 5 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 के धांसू फीचर्

इस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है जिसमें एनालॉग, डैग और फ्लैश शामिल है, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट और 4 इंच का गोल टीएफटी डिसप्ले भी दिया गया है जिसको गूगल से कनेक्ट किया गया है इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंपल हैंडलबार, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैवी सस्पेंशन पॉवर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आरामदायक सीट, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर और मोबाइल फोन को कंसोल से जोड़ा जाता है जिससे आप अपना पसंदीदा गीत या संदेश अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस बाइक में एलईडी रेट्रो हेडलाइट, इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ एलईडी टेल लाइट और डुअल चैनल एबीएस दिया जाता है।

Royal Enfield Guerrilla 450 का डायमेंशन

ये बाइक एक स्टील ट्विन स्पर ट्यूबलेस फ्रेम पर आधारित है इसके डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2090mm की है, इसकी चौड़ाई 833mm की रखी गई है और इसकी ऊंचाई को 1125mm का रखा गया है, इस बाइक की सीट हाइट 780mm की है जिससे इसको कंट्रोल करना आसान होता है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm का है और इसमें 1440mm का व्हीलबेस दिया जाता है साथ ही इस बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम है।

Royal Enfield Guerrilla 450 का पॉवरफुल इंजन

इस बाइक में 452cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर शेप्रा इंजन दिया जाता है जो कि हाई स्पीड के लिए 8000rpm पर 39.4bhp की पॉवर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कम्पनी के मुताबिक ये बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और ये बाइक 122 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक ग्राफिक्स के साथ दिया गया है जिससे आप बिना किसी रुकावट और दिक्कतों को लंबे सफर पर आसानी से जा सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपकी सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 की डिजाइन

ये बाइक एक बहुमुखी बाइक है जो धीमी गति से चलने वाले स्टॉप/स्टार्ट, ट्रैफिक से निपटने या राजमार्ग पर क्रूज मोड को हिट करने लिए भी बनी है,इस बाइक की डिजाइन को कंपनी ने बहुत ही आकर्षक और मॉडर्न रूप में बनाया है,ये बाइक निओ रेट्रो रोडस्टर लुक के साथ पेश की गई है,इसके फ्रंट लुक को बहुत ही सुंदर बनाया गया है इसके साथ ही इसमें बड़ी हेडलाइट्स दी गई हैं जो रात में आपको विजिबिलिटी देती है, इस बाइक के बॉडीवर्क को मजबूत मेटल से बनाया गया है।

इस बाइक में 140mm ट्रैवल के साथ 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 150mm ट्रैवल के साथ रियर मोनोशॉक दिए गए हैं इसके साथ ही इसमें स्टॉपिंग पावर के लिए 310mm फ्रंट वैंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस के साथ 270mm के रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, इसके साइड प्रोफाइल को भी ग्राफिक्स के साथ बहुत ही आकर्षक बनाया गया है।

कलर ऑप्शंस

इस बाइक को कम्पनी ने 5 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है जो कि यंगस्टर्स को बहुत ही आकर्षित वाले हैं जिसमें गोल्ड डिप, येलो रिबन, ब्रावा ब्लू, स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक के साथ कई डुअल कलर शामिल हैं।

कीमत

इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत 2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.54 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *