Tata Punch का सूपड़ा साफ करने आ रही है Nissan की ये शानदार SUV, इस दिन होने जा रही है लांच

Durga Pratap
5 Min Read

वैसे भारतीय बाजार में Nissan X-trail एसयूवी पेश होने के लिए बिल्कुल तैयार है और इसके ही साथ में कम्पनी दूसरी गाड़ी मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी भारत के बाजार में लांच करने वाली है जिसको साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Nisaan Magnite को सबसे पहले 2020 में भारतीय बाजार में लांच किया गया था और फिलहाल ये भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में एकमात्र प्रोडक्ट है इसके साथ ही चेन्नई में निसान की फैक्ट्री के पास टेस्टिंग के दौरान निसान के फेसलिफ्ट वर्जन को देखा गया था जिसको काफी हद तक कवर किया गया था।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Nisaan Magnite भारत की सबसे सस्ती सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है साथ ही निसान के Facelift वर्जन में इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ इसके फीचर्स में भी काफी बदलाव किया जायेगा, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें नया बंपर, शानदार ग्रिल, बेहतर लाइटिंग सेटअप, कनेक्टेड टेललैंप और सनरूफ दी जा सकती है, तो आइए आपको बताते हैं कि Nisaan Magnite के Facelift वर्जन की भारत के एंट्री कब होगी।

Nisaan Magnite Facelift के फीचर्स

इस एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोब कंपार्टमेंट, स्पोर्टी एसी वेंट्स, एडस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, अलॉय व्हील्स, सॉफ्ट टच डोर पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेंस एंट्री, वैंटिलेटेड सीट्स, नया डैशबोर्ड, टिंटेड ग्लास और इंटीग्रेटेड एंटीना दिया जायेगा इसके साथ ही इसमें आउटसाइड रियर व्यू मिरर, टर्न इंडिकेटर, प्रोजेक्टेड हेडलैंप्स, रोग रेल्स, डीआरएल लाइटिंग, फॉग लाइट फ्रंट, शार्क फिन एंटिना, ट्यूबलेस टायर, मैनुअल बूट ओपनिंग, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉगलैंप्स, सिग्नेचर डिजाइन वाले वाइड स्प्लिट टेललैंप्स और क्रोम एक्स्टेंट वाला फ्रंट ग्रिल दिया जाएगा।

इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर एयर बैग्स, पैसेंजर एयर बैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एंटी पिच पावर विंडो, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट दिए जायेंगे।

Nissan Magnite Facelift का इंजन

इस एसयूवी में 1.0 लीटर, थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 71bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ही इस एसयूवी में एक और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि 99bhp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 5 स्पीड AMT और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।

Nissan Magnite Facelift की डिजाइन

इस एसयूवी में आपको अपग्रेडेड इंटीरियर दिया जायेगा इसके साथ ही कंपनी इसके मैकेनिक्स में कोई भी बदलाव नहीं करेगी स्टाइलिंक की बात की जाए तो इस सब मीटर एसयूवी में रिवाइज फ्रंट फेशिया, फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप क्लस्टर और नया बंपर दिया जायेगा। इस एसयूवी के केबिन में नए कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं इसके साथ ही इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, आंतरिक डोर पैनल पर सॉफ्ट टच, सेंटर कंसोल में मोबाइल स्टोरेज ट्रे, सिल्वर डेकोरेशन वाले फ्रंट दरवाजे की ट्रिम, सिल्वर अंदर द्वार का हैंडल, क्रोम बटन वाला पार्किंग ब्रेक, गियर नॉब सिल्वर फिनिशर, सीवीटी फिनिशर इंडिकेटर ग्लोस ब्लैक, काली लैदर सीट्स, टीएफटी मीटर कंट्रोल और 3डी वेलकम एनीमेशन दिया जायेगा। इसके साथ ही इसमें बॉडी कलर बंपर, फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट्स और 50kg लोड कैपेसिटी वाले कलर्ड स्पोर्टी रूफ सेल्स दिए जायेंगे।

Nissan Magnite Facelift भारत में कब मरेगी एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को निसान इंडिया 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है इसके साथ ही इस आने वाली एसयूवी में 7 लोग आसानी से बैठ पाया करेंगे और इसकी लंबाई 4.68 मीटर की रखी जायेगी साथ ही इसका व्हीलबेस 270mm का हो सकता है।

Nisaan Magnite Facelift SUV की कीमत

इस एसयूवी की कीमत की बात की जाए तो इस फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत लगभग 6 लाख रुपए तक की हो सकती है और ये एसयूवी Toyota Fortuner, MG Gloster और Jeep meredian से मुकाबला करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *