इस CNG कार को Tata Motors कर सकती है सितंबर में लॉन्च, जानें इसकी कीमत

Durga Pratap
5 Min Read

भारत में आजकल कंपनियां CNG से चलने वाली कई एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी लोकप्रिय कंपनियां अपनी पंच और ब्रेजा जैसी कारों को भी सीएनजी मॉडल में परवर्तित कर रही है वहीं मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ऐसी कार कंपनी है जिसके पास इस समय सबसे ज्यादा सीएनजी कारें मौजूद हैं और टाटा मोटर्स अब अपनी सीएनजी पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है और ऐसे में टाटा कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon कार को CNG वेरिएंट में लांच करने की तैयारी में है इसके साथ ही इस टाटा नेक्सन के सीएनजी मॉडल को इस साल के मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था और कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में बेहतर माइलेज के साथ आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे, अनुमान के तौर पर टाटा मोटर्स अपनी इस टाटा नेक्सन के सीएनजी मॉडल को इस साल 2024 के सितंबर में लॉन्च कर सकती है।

Tata Nexon में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

इस CNG कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में इसकी सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जायेंगे, इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वैंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा दिया जायेगा इसके साथ ही इसमें सेफ्टी को लेकर फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिस्टम में थर्मल इंसीडेंट सेफ्टी, सिंगल ईसीयू, माइक्रो स्विच, 6 प्वाइंट सिलेंडर माउंटिंग स्कीम और इसकी किट में हाई क्वालिटी मैटेरियल दिया जायेगा।

Tata Nexon CNG में मिलेंगे कितने सीएनजी टैंक

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस सीएनजी कार में आपको दो सीएनजी टैंक देखने को मिलेंगे जिसमें 30-30 किलो के दो सीएनजी टैंक दिए जायेंगे वहीं इस कार में सीएनजी टैंक के साथ साथ 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिया जायेगा जो कि हाई स्पीड के लिए 120PS की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और ये 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ होगा, लेकिन अगर टाटा मोटर्स कंपनी टाटा टियागो और टाटा टिगोर की तरह ही टाटा नेक्सन सीएनजी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध करे तो ये अधिकतर लोगों को पसंद आएगी, इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कार एक किलो सीएनजी में 20 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है और इस कार में ऑटो गियर शिफ्ट के साथ 300 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जायेगा वहीं फिलहाल अभी इस टाटा नेक्सन के पेट्रोल मॉडल में 382 लीटर और इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया जायेगा, इस कार को कंपनी 2 वेरिएंट में लॉन्च करेगी हालांकि पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इस सीएनजी वर्जन में पॉवर और टॉर्क थोड़ा काम मिल सकता है इसके साथ ही इस कार में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जायेगा जिससे ये कार ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकेगी।

Tata Nexon CNG में क्या है खास

फिलहाल टाटा नेक्सन की टाटा मोटर्स कंपनी डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में इस कार को बाजार में बेच रही है वहीं इसका सीएनजी मॉडल आने के बाद ये कार एक वर्सेटाइल कार बन जायेगी और टाटा नेक्सन सीएनजी में ट्विन सिलेंडर की सुविधा भी दी जायेगी।

Tata Nexon CNG कब होगी लॉन्च

इस टाटा नेक्सन एसयूवी को लेकर लोगों के अंदर लंबे समय से क्रेज देखने को मिल रहा है,रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि टाटा नेक्सन सीएनजी वेरिएंट को इसी साल 2024 के सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ ही सबसे खास बात ये है कि ये कार भारत की पहली टर्बो पेट्रोल ,सीएनजी पावर्ट्रेन से लैस होगी।

Tata Nexon CNG की डिजाइन

इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह फ्रंट फेसिया में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे इसके साथ ही इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नया बंपर, नए अलॉय व्हील्स साथ ही पीछे की तरफ Y पैटर्न वाले एलईडी टेललैंप दिए जायेंगे।

Tata Nexon CNG की कीमत

इस सीएनजी कार की कीमत की बात करें तो अनुमान के तौर पर इस कार की कीमत 9.25 लाख रूपए होगी और ये कार अपने सेगमेंट में Maruti Brezza CNG से मुकाबला करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *