आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है और वैसे भी इन दिनों कार मार्केट में हाइब्रिड गाड़ियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है हर कोई इन गाड़ियों के बारे में जानना चाहता है और इनको खरीदना चाहता है, इसी डिमांड को देखते हुए सबसे बड़ी कार न्युफैक्चर मारुति सुजुकी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Maruti Grand Vitara और Maruti Fronx से पर्दा हटा दिया है और ये दोनों 5 सीटर कार हैं जिनमें आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स और आकर्षक इंटीरियर देखने को मिलता है साथ ही ये एसयूवी अर्बन क्रूज़र हायराइडर पर बेस्ड है तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों हाइब्रिड कारों के बारे के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स
अगर इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, सीट बेल्ट, स्पीड अलर्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले और पैनोर्मिक सनरूफ दिया जाता है साथ ही इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेंस एंट्री, एंबिएंट लाइटिंग और इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए पुश बटन,9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,यूएसबी पोर्ट,एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी दिया जाता है।
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें काले और भूरे रंग के डुअल टोन थीम दिया जाता है इसमें मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में शैंपेन गोल्ड एक्सेंट के साथ ब्लैक लेदर सीटें डिजाइन की गई हैं साथ ही इसके स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में कम्पनी ने दो इंजन के साथ पेश किया है जिसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि 100PS की पॉवर और 135Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है साथ ही इसमें दूसरा नया 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो कि 115PS की पॉवर जनरेट करता है साथ ही ये एक ई सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये एक हाईटेक कार है, इसमें 0.76kWh की बैटरी क्षमता दी जाती है साथ ही इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि एक बार फुल होने पर लगभग 872km तक चलती है और कंपनी के मुताबिक ये कार 135kmph की टॉप स्पीड देती है।
ऑल ग्रिप ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये मारुति की ग्रैंड विटारा ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की गई है जो कि स्लिप का पता होने पर ऑटोमैटिकली पीछे के पहियों को टॉर्क पहुंचा देगी साथ ही इस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम में चार मोड देखने को मिलते हैं जिसमें ऑटो, स्नो, लॉक और स्पोर्ट शामिल हैं और इसमें मौजूद लोक मोड हर समय आगे और पीछे के एक्सेल को जोड़ कर रखता है।
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है।
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम फ्रेबिक सीट बेल्ट,फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, केबिन के अंदर डोर हैंडल पर क्रोम, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर, कीलेंस एंट्री, हाईट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, पॉवर विंडो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाता है साथ ही इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट्स, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वॉयस असिस्टेंट, 4 स्पीकर राउंड सिस्टम और स्टीयरिंग वीक माउंटेड कंट्रोल फीचर भी दिया जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 6000rpm पर 88.50bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 2kWh के दो बैटरी पैक दिए जाते हैं साथ ही ये एक माइल्ड हाइब्रिड कार है जिसमें 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि एक बार टैंक फुल होने पर 796km तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है और ये एक 5 सीटर कार है साथ ही इसमें सीएनजी ऑप्शन भी दिया जाता है और कंपनी के मुताबिक इस कार का सीएनजी वर्जन 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है, इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जाता है साथ ही ये कार 10 कलर ऑप्शन में पेश की जाती है और इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का होता है।
कीमत
इस कार के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 8.71लाख रुपए ऑन रोड पर है।