ये है Tata की सबसे सस्ती SUV, जो होगी नए अवतार में लॉन्च

Durga Pratap
6 Min Read

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि भारत के बाजार में Tata की गाड़ियों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और वहीं कार बाजार में जब भी गाड़ियों का जिक्र होता है तो टाटा का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता। इस कंपनी की गाड़ियां लोगों को बहुत पसंद आती हैं क्यूंकि टाटा अपनी सभी गाड़ियों में बेहतरीन आधुनिक फीचर्स देती हैं और वहीं टाटा की पंच कार ने धीरे धीरे बाजार में अपनी एक अलग जगह बना ली है और ये कार इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। वहीं टाटा अब अपनी इस पंच कार का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है और इस नए वर्जन को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस नए वर्जन को 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के एक्सटीरियर में कुछ चेंज हो सकते हैं और इसका फ्रंट भी नए डिजाइन में लाया जाएगा साथ ही इसके इंटीरियर फीचर्स में भी काफी बदलाव आपको देखने को मिलेंगे तो आइए आपको बताते हैं इस कार में होने वाले बदलाव के बारे में और इसके खास फीचर्स के बारे में सभी जानकारी।

Tata punch facelift में क्या होगा बदलाव

जानकारी के अनुसार इस नए वर्जन में कम्पनी के द्वारा कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जायेंगे साथ ही इसके फ्रंट लुक में नई ग्रिल, नया बंपर, नया बोनट और नई हेडलाइट्स देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही इस कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जायेंगे और इसके साइड प्रोफाइल को भी बदला जाएगा साथ ही इस कार के रियर में नई टेल लाइट्स और बंपर में भी बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन इसके डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा,इस कार में स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी डीआरएल भी दिया जायेगा।

फीचर्स

इस कार में एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट पावर विंडो, 15 इंच के टायर्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट 2 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर सीट पर एसी वेंट, एप्पल कार प्ले सपोर्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, वैंटोलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल भी देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, लेदर सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन,ब्लाइंड व्यू मॉनिटर साथ ही आईआरबीएम के साथ ऑटो फोल्ड फंक्शन भी दिया जायेगा।

इंटीरियर में होंगे बदलाव

इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन की बात करें तो इसमें बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, इस कार की सीट्स में बदलाव किया जायेगा साथ ही इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए हेडअप डिसप्ले दिया जायेगा। कंपनी इसके डैशबोर्ड का डिजाइन भी बदला सकती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, हवादार फ्रंट सीटें और सनरूफ भी दिया जायेगा और साथ में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी आपको देखने मिलेगा।

इंजन में नहीं किया है कोई बदलाव

बोनट के नीचे इस फेसलिफ्ट वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा, इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो कि हाइ पिकअप के लिए 86hp की अधिकतम पॉवर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसको 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा साथ ही इस कार में CNG ऑप्शन भी दिया जायेगा और इसके सीएनजी वर्जन में 73.4hp का पॉवर और 103Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

कीमत

वैसे बाजार में मौजूद टाटा पंच के बेस मॉडल की कीमत 6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.20 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि टाटा के इस नए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत को 20 से 50 हजार रुपए तक बढ़ाए जा सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बाजार में टाटा पंच के फेसलिफ्ट वर्जन का मुकाबला Hyundai Exter से होगा।

Hyundai Exter के फीचर्स

इसमें सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फोल्डेबल की, हाई स्पीड अलर्ट, 6 एयरबैग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी लाइट और रियर सीट पर एसी वेंट भी दिया जाता है।

इंजन

इस कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि 83PS की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कीमत

इस कार में चार वेरिएंट दिए जाते हैं वहीं इसकी कीमत 7.43 लाख रुपए से लेकर 12.80 लाख रुपए के बीच है जो कि वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *