Tata Nexon पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, मात्र इतने रूपए में घर लाए ये कार

Durga Pratap
5 Min Read

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स कंपनी का एक अलग ही जलवा है साथ ही इस कंपनी के वाहन को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियां सड़कों पर धूम मचा देती हैं साथ ही ये कंपनी काफी किफायती दाम पर हाई क्लास गाड़ियां देने के लिए जानी जाती है और इसी सेगमेंट में कंपनी की एक हाई सेल कार Tata Nexon भी है और कम्पनी ने इस एसयूवी पर एक बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। इस कार के बाजार में कुल 11 वेरिएंट मौजूद हैं और इसके बेस वेरिएंट स्मार्ट पर 16000 और Creative+S वेरिएंट पर एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक वर्जन भी उपलब्ध है साथ ही इसका सीएनजी वर्जन भी जल्दी ही आएगा।

इस कार के आंकड़ों की बात करें तो जून 2024 में इस कार की 12,066 यूनिट्स बेची गई थी और ये कार पेट्रोल पर 24.08kmpl की माइलेज ऑफर करती है साथ ही आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई 2024 तक के लिए लागू किया गया है।

Tata Nexon के फीचर्स

इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के अलॉय व्हील, 2 स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,360 डिग्री कैमरा,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,वायरलेस चार्जर, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर,6 एयरबैग,तीन प्वाइंट सीबेल्ट,आईएसऑफिक्स और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी दिया गया है।

इसकी डिजाइन की बात करें तो इस कार में स्प्लिट हेडलैंप, चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो, हाडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ साथ ट्रापोजॉयडल हाउसिंग में रखा है। इस कार में नए डिजाइन का अलॉय व्हील दिया गया है जो इस कार को बहुत शानदार लुक देते हैं और इसके पिछले हिस्से में नए अपडेटेड फुल एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं और इसके रिवर्स लाइट को टेल लाइट हाउसिंग सेक्शन से हटा कर बंपर पर लगाया गया है साथ ही इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm का है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस कार में 1497cc का शानदार इंजन दिया गया है जो कि हाई पिकअप के लिए 120hp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इसको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं,कम्पनी के मुताबिक ये कार 180kmph की टॉप स्पीड देती है।

कीमत

अगर इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 9.63 लाख रुपए ऑन रोड पर है। इस कार का मुकाबला बाजार में Maruti Vitara Brezza से होता है तो आइए बताते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Maruti Vitara Brezza के फीचर्स

इस कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले,नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील,इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,6 एयरबैग्स और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है साथ ही इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस कार में 1462cc का शानदार इंजन दिया गया है जो कि 103bhp की पॉवर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार में डुअल टोन और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज भी दिया गया है साथी ही आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस कार पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है और ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 31 जुलाई 2024 तक के लिए लागू किया गया है।

कीमत

इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए एक्स शोरूम पर है और इस कार का मुकाबला Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV300 और Nisaan Magnite से होता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *