जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बजारों में हाई एंड एसयूवी गाड़ियों का बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है इसी को देखते हुए ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने भारत के बाजार में Defender Octa को लांच कर दिया है और इस कार को सबसे पहले यूके के गुडवुड फेस्टिवल में पेश किया गया था,इस एसयूवी में हाई पिकअप के लिए 635hp की पॉवर जनरेट होती है जिससे ये ऊबड़ खाबड़ रास्तों, रेत और पहाड़ों पर भी स्मूथ राइड देगी साथ ही इसमें 4×4 व्हील ड्राइव ऑप्शन भी दिया जाता है इससे इस कार को सड़कों पर हाई परफोर्मेंस मिलता है और इसमें ड्राइवर के पास टू व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन दिया जाता है साथ ही ये कार बाजार में Mercedes GLS, Volvo XC90, Audi Q7 और BMW X7 से मुकाबला करेगी।
फीचर्स
इस कार में 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले,एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी,6D डायनेमिक सस्पेंशन,चेसिस कंपोनेंट,सराउंड व्यू कैमरा,प्रीमियम केबिन,इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट,अल्ट्राफैब्रिक टीएमपीयू, अच्छा एप्रोच,डिपार्चर एंगल,अंडरबॉडी प्रोटेक्शन, पिच और रॉल कंट्रोल दिया जाता है साथ ही आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल,लेदर अपहोलस्ट्री, हाई क्लास म्यूजिक सिस्टम और फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया जाता है, ये कार हाइब्रिड ऑप्शन में भी देखने को मिलती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस कार में दमदार 4.4 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड, माइल्ड हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है जो कि 467 किलोवाट की पॉवर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इस टॉर्क को डायनेमिक मोड में 800Nm तक बढ़ाया जा सकता है। ये एसयूवी मात्रा 3.8 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है साथ ही इसमें लो रेंज गियर के साथ 8 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और ये कार आसानी से 250kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेती है, इस कार में 22 इंच के टायर दिए गए हैं और इसमें ड्राइविंग के लिए कई मोड्स भी दिए गए हैं साथ ही इस एसयूवी को 1 मीटर तक गहरे पानी में आसानी से चलाया जा सकता है।
डिजाइन और डायमेंशन
इस कार की डिजाइन की बात की जाए तो इसको काफी आधुनिक डिजाइन में पेश किया गया है इसका व्हीलबेस भी काफी अच्छा दिया गया है साथ ही इसमें ऑफ राइडिंग के लिए 20 इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके सी पिलर पर डायमंड ऑक्टा बैज दिया गया है। इस कार के फ्रंट व रियर को बहुत ही बॉक्सी और मस्कुलर लुक दिया गया है और इसके रियर सीट पर एक स्क्रीन भी दी जाती है और आप इस कार को पहाड़ों पर भी आसानी से चला सकते हैं।
इसके डायमेंशन की बात की जाए तो ये डिफेंडर ऑक्टा रेगुलर मॉडल से 28mm ऊंची है, इसकी स्टांस 68mm चौड़ी है और इसमें 319mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिससे इसको खराब रास्तों पर भी जमीन पर बिना टच हुए आसानी से चला सकते हैं और इसमें ब्रेंबो कैपिलर के साथ 400mm के अपग्रेड किए गए फ्रंट ब्रेक डिस्क भी दिए जाते हैं। इसमें हीटिंग कूलिंग फंक्शंस के साथ 14 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स भी दी जाती हैं साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस कार की बुकिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी और इसकी डिलीवरी 2025 से शुरू की जायेगी।
कीमत
इस लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा की शुरआती कीमत 2.65 करोड़ एक्स शोरूम पर रखी गई है कम्पनी ने इस कार को लॉन्च कर दिया है और जल्द ही इसके ऑर्डर को भी शुरू कर दिया जायेगा साथ ही ये कार भारत के बाजार में Volvo XC90 को टक्कर देगी।
Volvo XC90 के फीचर्स
इस कार में 12.3 इंच का ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो कि इस कार के लुक को शानदार बनाता है साथ ही इसके चार जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनॉर्मिक सनरूफ और ये रूफ आगे ड्राइवर केबिन से लेकर पीछे रियर सीट तक दी जाती है साथ मसाज देने वाली फ्रंट सीट, लेन कीपिंग असिस्ट,7 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाता है।
इंजन और कीमत
इस कार में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है साथ ही कंपनी का दावा है कि ये कार 17.2kmpl की माइलेज देती है और इसमें 1969cc का दमदार इंजन दिया जाता है साथ ही 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी इसमें मौजूद है जो कि हाई पॉवर को जनरेट करता है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ रुपए एक्स शोरूम पर है।