जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल बाजार में टू व्हीलर्स को लेकर काफी डिमांड बढ़ गई है इसी को ध्यान में रखते हुए इटली के पियाजिपो ग्रुप की सौ प्रतिशत सब्सिडियरी और स्कूटर्स की मशहूर वेस्पा और शानदार एप्रिलिया रेंज की निर्माता पियाजिपो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने Vespa SXL 150 को भारत में हाई पावरट्रेन और न्यू जनरेशन स्टाइल के साथ लॉन्च किया है साथ ही इस स्कूटर में 149.5cc का इंजन देखने को मिलता है और इसी सेगमेंट में कंपनी ने अपने नए Vespa 946 Dragon के स्पेशल एडिशन को भी पेश किया है इस स्कूटर में 155cc का इंजन दिया जाता है साथ ही इस 14 लाख की कीमत के स्कूटर को 1.69 लाख का वेस्पा एसएक्सएल 150 स्कूटर टक्कर देता है तो आइए आपको बताते हैं इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।
Vespa SXL के फीचर्स
इस स्कूटर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डीआरएल, बूट लाइट, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन,तीन कोट बॉडी कलर और 11 इंच के टायर दिए जाते हैं साथ ही इसमें सीट के नीचे लाइट,आरामदायक सफर के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडेड लिंक टाइप सस्पेंशन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्विन पॉट कैलीपर डिस्क ब्रेक दिया जाता है जिससे राइडर को इसके दोनों टायरों पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में 149.55cc का इंजन दिया जाता है जो कि हाई पिकअप के लिए 10.64bhp की पॉवर और 11.26Nm का टॉर्क जनरेट करता है और कम्पनी के मुताबिक ये स्कूटर 45kmpl की माइलेज देता है और इसका वजन 115 kg है जिससे इसको घर की महिलाएं तथा बुजुर्ग सभी आसानी से चला सकते हैं। इस स्कूटर में 7.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जिससे आप इसको लंबे सफर पर भी आसानी से ले जा सकते हैं साथ ही ये स्कूटर फिलहाल 4 वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है और इसमें 12 कलर ऑप्शंस देखने को मिलते हैं।
कलर ऑप्शंस
अगर इसके कलर ऑप्शंस की बात की जाए तो इसमें आपको मिडनाइट डेजर्ट, टस्कैनी सनसेट, सनी एस्केपेड, व्हाइट और जेड स्ट्रीक दिए जाते हैं साथ ही इसके स्टैंडर्ड मॉडल में सिर्फ दो कलर मिडनाइट डेजर्ट और टस्कैनी सनसेट दिए जाते हैं।
कीमत
इस स्कूटर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपए ऑन रोड पर है।
Vespa 946 Dragon के फीचर्स
इस स्कूटर में एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, ट्यूबलेस टायर,12 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स,सिंपल हैंडलबार और आरामदायक सिंगल पीस सीट दी जाती है साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अच्छा खासा स्टोरेज,एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और इसके दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक और ड्रैगन का ग्राफिक्स दिया गया है। इस स्कूटर में लाइट को गोल्डन कलर का बनाया गया है साथ ही इसमें हैवी सस्पेंशन पॉवर भी दिया जाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में 155cc का सिंगल सिलेंडर,एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो कि 12.7bhp की पॉवर और 12.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन सीबीटी गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और यह एक बार फुल होने पर 236 किलोमीटर तक चल सकता है साथ ही इस स्कूटर में एडजस्टेबल फ्रंट सीट, रियर व्यू मिरर और इसमें स्कूटर के फ्रंट सीट के नीचे फ्यूल टैंक दिया जाता है।
डिजाइन और कीमत
ये स्कूटर अपनी क्लासिक रेट्रो स्टाइल के लिए जाना जाता है जिसमें की ऐसे बहुत से आधुनिक एलिमेंट्स लगाए गए हैं जो इस स्कूटर को बहुत ही शानदार बनाते हैं इसमें गोल्डन पेंट स्कीम, ग्रीन ड्रैगन ग्राफिक्स और क्रोम डिटेल्स दिए जाते हैं।
अगर इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो यह स्कूटर 14.27 लाख रूपए में दिया जाता है।