भारतीय बाजार में मौजूद है ये 4 दमदार बाइक्स, जिनमें मिलता है CNG का ऑप्शन

Durga Pratap
6 Min Read

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि टू व्हीलर आजकल हर किसी की जरूरत बन गए हैं और जुलाई के महीने में तो वैसे भी मार्केट में काफी हलचल रहती है क्यूंकि इस महीने काफी बाइक्स और स्कूटर लॉन्च किए जाते हैं और इनमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर और देश की पहली सीएनजी बाइक भी शामिल है जो कि नए मॉडल बजट और प्रीमियम सेगमेंट के बायर्स को सबसे ज्यादा टारगेट करेंगे साथ ही अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो तो आइए आपको बताते हैं इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में सभी जानकारी।

Royal Enfield Guerrilla 450

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड जल्दी ही बल्कि इसी महीने में अपनी एक नई बाइक Guerilla 450 को लॉन्च करने वाली है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस बाइक को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इस बाइक में 450cc का इंजन दिया जायेगा जो कि हाई पिकअप के लिए 39.47bhp की पॉवर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ये बाइक रेट्रो डिजाइन में लॉन्च की जायेगी और इसको सिटी राइड के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया जायेगा साथ ही इसमें टीएफटी डिस्प्ले भी दिया जायेगा।

फीचर्स : इस बाइक में 18 इंच के टायर्स, टीएफटी डिस्प्ले,एलईडी हेडलैंप, टेललाइट और चौड़ी सीट दी जायेगी साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक भी दिए जायेंगे और इसमें आपको नेविगेशन फीचर भी देखने को मिल सकता है।

कीमत: इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 2.30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

Bajaj CNG Bike:

बजाज कम्पनी इसी महीने 5 जुलाई को देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली है साथ ही इस बाइक के सीट के नीचे सीएनजी सिलेंडर को लगाया जाएगा जिससे कि इसमें स्पेस को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। इस सिलेंडर को वैसे ही फिट किया गया है जैसे कि सिंगल मोनोशॉक को लगाय जाता है और ये कितने लीटर का होगा इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है इसमें सीएनजी सिलेंडर 2 से 3 लीटर तक का हो सकता है। इस बाइक में 100 से लेकर 125cc का इंजन दिया जायेगा और इसकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी दिया जायेगा।

फीचर्स: इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, स्प्रिंग रियर सस्पेंशन,17 इंच के टायर्स और डुअल डिस्क ब्रेक दिए जायेंगे साथ ही इसमें राइडर के आराम के लिए लंबी चौड़ी सीट दी जायेगी और इसको बहुत ही स्टाइलिश लुक में पेश किया जायेगा।

कीमत: इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 रूपए तक की ही सकती है।

Ducati Hypermotard 698 Mono

अगर आप भी राइडर हैं या फिर आपको भी राइड करना पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि Ducati India अपनी लेटेस्ट बाइक Hyoermotord 698 Mono को जल्दी ही भारत के बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक में 659cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंदर दिया जायेगा जो कि 77.5bhp की पॉवर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और इसकी वजह से बाइक खराब रास्तों पर भी हाई परफोर्मेंस देगा साथ ही इस बाइक में स्लिम फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा और सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। ये बाइक कुछ सेकेंड में ही 0 से 100kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगी और इस बाइक का वजन 151 kg का होगा साथ ही इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल की भी सुविधा दी जायेगी।

फीचर्स: इस बाइक में डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डुकटी ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, 3.8 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, आरामदायक सिंगल सीट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सिंपल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर भी दिया जायेगा साथ ही इसमें स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वेट जैसे इलेक्ट्रिक राइड मोड्स भी दिए जायेंगे।

कीमत: इस बाइक शुरुआती कीमत 10 लाख रूपए की हो सकती है।

BMW CE 04

BMW भारत के बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर CE 04 को लॉन्च करने वाला है रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा साथ ही इसमें 15kW की बैटरी दी जायेगी जो कि फुल चार्ज में 130km तक की रेंज देगी साथ ही इसकी टॉप स्पीड 120km की होगी और इसका डिजाइन भारत में मिलने वाली अन्य बाइक्स के मुकाबले में थोड़ा सा अलग दिया जायेगा साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा और इसमें 12 से 13 इंच के टायर्स भी उपलब्ध कराए जायेंगे।

फीचर्स: इस बाइक में चौड़े टायर्स, डुअल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस सिस्टम,10.25 इंच का हाई रेजोल्यूशन टीएफटी डिस्प्ले,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट, वैंटिलेटेड मोबाइल चार्जिंग कंपार्टमेंट और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जायेगा।

कीमत: इस बाइक की शुरुआती कीमत 10 से 11 लाख रुपए तक की हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *